अजमेर। थानों से मंथली वसूली के मामलें में 4 महीनंे से फरार चल रहे निलंबित एएसपी लांेकेश सोनवाल को गुरूवार को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम न्यायालय में पेश किया गया जहां से न्यायालय ने सोनवाल को एसीबी के सुपुर्द कर दिया। एसीबी के डीएसपी करणीं सिंह ने बताया कि सोनवाल को शुक्रवार को न्यायालय में पेंश कर रिमाण्ड पर लिया जायेंगा। करणी सिंह के मुताबिक सोनवाल की थाना मंथली वसुली मामले में एहम भूमिका थी। जांच के दौरान इस कैस में कई नयें खुलासे सोनवाल द्वारा हांे सकते हैं। साथ ही जांच में कई थानाधिकारीयांे पर भी गाज गिर सकती हैं।