ब्यावर का लापता युवक प्रकाश सामयानी मिल गया

prakashमेरा प्रिय भानजा पिंटू उर्फ प्रकाश सामयानी निवासी ब्यावर, दिनांक 1 जून 2013 को देर रात को सकुशल घर लौट आया। उसके लापता होने की सूचना फेसबुक पर डालने के बाद कई मित्रों ने उसे शेयर किया तथा कई मित्रों ने उसकी तलाश के लिए दुआएं की। कई मित्रों ने कुछ नुस्खे भी बताये। आप सभी मित्रों की सद्भावना से मेरा भानजा घर लौट आया है। उसके लौटने से हमारे परिवार की काफूर हुई खुशियां हमें मिल गयी हँ। मैं व्यक्तिश: आप सभी मित्रों का आभारी हूं तथा कृतज्ञता ज्ञापित करता हूं कि मेरा मनोबल बढ़ाने के लिए आप सभी मेरे साथ खड़े रहे।
इस दौरान मेरी बहन व जिजाजी ने दिन भर घर पर निरंकारी सत्संग किया तथा सत्संग की पूर्णाहुति पर वहां प्रवचन कर्ता ने संदेश दिया था कि हमारे उठने से पूर्व पिंटू सकुशल लौट आयेगा। उनकी वाणी सही साबित हुई, मेरे उनके प्रति भी आभार ज्ञापित करता हूं। ब्यावर के तमाम परिचितों, पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारियों का आभार भी ज्ञापित करना चाहता हूं जो हमारे इस मिशन में हमारे साथ खड़े रहे।
मै भानजे पिंटू व उसके परिवार के प्रति सद्भावना रखने वाले सभी मित्रों के प्रति मंगलकामना करता हूं सभी से विनम्र अनुरोध करता हूं कि पिंटू को सद्बुद्वि की दुआ करे कि उसकी हौसला अफजाई हो तथा वो अपने परिवार में सुख शांति व अमन चैन से बना रहे।
-मूलचंद पेसवानी, शाहपुरा जिला भीलवाड़ा
मोबा. 9414677775
error: Content is protected !!