बंगाल बोर्ड : 12वीं के परिणाम घोषित

wbchse-class-12th-exams-results-comes-outकोलकाता। पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक परीक्षा के नतीजे सोमवार को घोषित हुए। इस साल 77.35 फीसद परीक्षार्थी पास हुए हैं, जो पिछले साल के मुकाबले कम है। बंगाल में जिलों के नतीजे काफी बेहतर हैं। लड़कों में राज्य भर में बांकुड़ा के रामानुज सिंह महापात्र ने टॉप किया है। रामानुज ने 477 नंबर प्राप्त किए हैं, वहीं लड़कियों में व‌र्द्धमान जिले की दिशा मुखर्जी ने टॉप किया है। कोलकाता की श्रीजा भंट्टाचार्य तीसरे नंबर पर है।

परीक्षा में 79.44 फीसद लड़के उर्तीण हुए हैं, वहीं लड़कियों में 75.08 फीसद पास हुई हैं। जो पिछले साल के मुकाबले कम है। छात्र अपने रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट डब्ल्यूबीरिजल्ट डॉट एनआईसी डॉट इन पर देख सकते हैं।

error: Content is protected !!