अजमेर। केन्द्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने आज अजमेर में प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती तथा उनके बड़े पुत्रा फखरूद्दीन चिश्ती की सरवाड़ दरगाह में ज़ियारत कर उनकी मज़ार शरीफ पर अपने अकीदत के फूल पेश किये । उन्होंने तीर्थ गुरू पुष्कर की यात्रा कर सरोवर की पूजा-अर्चना की।
केन्द्रीय कोयला मंत्री जायसवाल आज दोपहर में अजमेर जिले के सरवाड़ कस्बे में पहुंचे और उन्होंने यहां सूफी संत ख्वाजा फखरूद्दीन चिश्ती की दरगाह में हाजरी देकर उनकी पवित्र मज़ार पर चादर पेश की और अपने अकीदत के फूल चढ़ाये। राज्य की शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ व वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष लियाकत अली भी साथ थे और उन्होंने भी ज़ियारत कर मज़ार शरीफ पर फूल पेश किये।
केन्द्रीय कोयला मंत्री ने दरगाह में 35 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित मेहमानखाने का उद्घाटन किया और तकरीर दी की हिन्दुस्तान की सरजमीं साम्प्रदायिक सद्भाव का गुलिस्तां है और अजमेर-सरवाड़ शरीफ साम्प्रदायिक सद्भाव का महकता हुआ चमन। उन्होंने साम्प्रदायिक सद्भाव के इस महकते हुए चमन को बरकरार रखते हुए साम्प्रदायिक तत्वों से सावचेत रहने को कहा। इस मौके पर शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ ने बताया कि हजरत ख्वाजा फखरूद्दीन चिश्ती का सालाना उर्स कल से शुरू हो रहा है और इसमें शरीक होने वाले सभी ज़ायरीन के लिए यहां बेहतर इंतजाम किये जा रहे हैं । उन्होंने केन्द्रीय कोयला मंत्राी श्री जायसवाल का इस्तकबाल किया ।
सरवाड़ दरगाह के मुत्तवली श्री युसूफ खान ने दरगाह पहुंचने पर केन्द्रीय कोयला मंत्राी, शिक्षा राज्य मंत्राी का स्वागत किया और दरगाह में हुए विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी देते हुए कल से शुरू हो रहे उर्स के इंतजामों के बारे में बताया ।
जायसवाल सरवाड़ से सीधे अजमेर स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पहुंचे और यहा ज़ियारत कर ख्वाजा साहब की दरगाह पर चादर पेश की । शिक्षा राज्य मंत्राी श्रीमती नसीम अख्तर ने भी ज़ियारत कर अकीदत के फूल चढ़ाये । खादिम काजी सदाकत अली ने ज़ियारत करवाई और श्री जायसवाल की दस्तारबंदी कर तवर्रूख भेंट किया । अंजुमन कमेटी के सचिव श्री वाहिद हुसैन ने भी दस्तारबंदी की ।
केन्द्रीय कोयला मंत्राी श्री जायसवाल दरगाह से सीधे पुष्कर पहुंचे और उन्होंने प्राचीन गऊ घाट पर सरोवर की वैदिक मंत्रों के साथ पूजा-अर्चना की ।
पुष्कर की विधायक व शिक्षा राज्य मंत्राी श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ, पुष्कर नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मंजू कुर्डिया ने पवित्रा पुष्कर की भूमि पर श्री जायसवाल का स्वागत किया ।