अजमेर। जिला कलक्टर श्री वैभव गालरिया ने अधिकारियों को नवजीवन योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए है। उन्होंने सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग के अधिकारियों को कहा कि स्वयंसेवी संगठनों के माध्यम से अवैध शराब के धंधे में लिप्त लोगों की शैक्षणिक, आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति का सर्वे कराकर इनके उत्थान के प्रयास किए जाएं।
जिला कलक्टर श्री गालरिया गुरूवार शाम जिला कलेक्टेªट सभागार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों एवं जिले में कार्यरत विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने लोगों की बस्तियों में आधारभूत सुविधाओं के लिए प्रस्ताव मंगवाने के निर्देश दिए तथा इनके प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को लेपटॉप एवं छात्रावृति की सुविधा प्रदान करने को कहा। इसके लिए स्वयं सेवी संगठनों की मदद ली जाए। बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को ऐसे बच्चों की सूची जल्द उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिए गए।