जवाजा की स्कूलो के बच्चो की विषाल रैली का आयोजन किया

beawar-logoब्यावर। विष्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई 2013 के अवसर पर पंचायत समिति जवाजा स्तर पर 11.07.13 को जवाजा की समस्त स्कूलो के बच्चो की विषाल रैली का आयोजन किया गया । इस रैली मे 250 स्कूली बच्चो ने भाग लिया । रैली राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय जवाजा से प्रारम्भ होकर जवाजा के समस्त मुख्य मार्गो से होती हुई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जवाजा परिसर मे पहुची जहां पर रैली समापन के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम मे डॉ सी एल परिहार, डॉ सुनिल गोयल, श्री किषन सिंह चौहान वरिष्ठ अध्यापक एवं श्री सूरज मल,प्रधानाध्यापक,राजकीय करूणामयी षिक्षण संस्थान जवाजा ने अपना उदबोदन दिया । बच्चो को अल्पाहार वितरित किया गया । इस क्रम मे दिनंाक 10.07.13 को स्थानीय विधालय के विधार्थियो की निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई । चित्रकला प्रतियोगिता मे कु.सुनीता चौहान ने प्रथम, कु.दीपीका ने द्वितीय व पूजा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया इसी प्रकार निबंध प्रतियोगिता मे गुनगुन ने प्रथम, कु. किरण चौहान ने द्वितीय एवं कु0 किरण पु़त्री श्री त्रिलोकसिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया इन्हे पंचायत समिति स्तरीय समारोह मे प्रमाण पत्र एवं मोमेन्टो द्वारा सम्मानित किया गया । पंचायत समिति स्तरीय समारोह राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय जवाजा के हॉल मे 11 ए एम से आयोजित किया गया । इस समारोह मे श्रीमती संतोष रावत,जिला परिषद सदस्य समिति जवाजा, उपखण्ड अधिकारी ब्यावर, विकास अधिकारी जवाजा,ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी जवाजा, ब्लॉक षिक्षा अधिकारी जवाजा एवं चिकित्सा अधिकारी जवाजा, किषनपुरा उपस्थित हुये एवं चिकित्सा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, षिक्षा विभाग के कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुये कार्यक्रम का संचालन श्री किषन सिंह चौहान, वरिष्ठ अध्यापक, रा.उ.मा.वि.जवाजा ने किया । कार्यक्रम मे विभाग के समस्त कार्यक्रमों की जानकारी अधिकारियो द्वारा दी गयी । वित्तीय वर्ष 2012-13 के दौरान चिकित्सा विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के निम्न अधिकारियों कर्मचारियो ने श्रेष्ठ कार्य किया उन्हे ब्लॉक स्तर पर सम्मानित किया गया । ये है डॉ सी.पी.सैन,आयुष चिकित्सक किषनपुरा, निर्मला पी के,एल एच वी, प्रा0स्वा0के0 बडाखेडा,श्रीमती अंजना मैसी,प्रसाविका उपकेन्द्र ब्यावरखास, श्रीमती बीना जोयस, प्रसाविका उपकेन्द्र देलवाडा, श्रीमती रतन कुमार शर्मा, प्रसाविका,उपकेन्द्र रूपनगर, श्रीमती विजयलक्ष्मी शर्मा, जी एन एम, उप स्वास्थ्य केन्द्र कोटडा, श्रीमती ऑफू देवी, आंगनबाडी कार्यकर्ता, रूपनगर द्वितीय एवं श्रीमती सुषीला राठौड, आषा सहयोगिनी, आंगनबाडी केन्द्र खिरनीखेडा । इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी ब्यावर एवं सुश्री पूजा शर्मा, विकास अधिकारी पंचायत समिति जवाजा द्वारा सभी उपस्थित अधिकारी कर्मचारियो को जनसंख्या पखवाडे मे पूर्ण सहयोग करने व अधिक से अधिक उपलब्धि अर्जित करने हेतु आव्हान् किया । डा0 सी पी सेन द्वारा जनसंख्या नियंत्रण एवं बढती जनसंख्या के दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार से बताया । डॉ सी.एल.परिहार,ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी जवाजा द्वारा कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गयी एवं उपस्थित को कर्मचारी अनुसार व विभाग अनुसार आवंटित लक्ष्यो के बारे मे बताया गया । क्षेत्र के समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो एवं उपस्वास्थ्य केन्द्रो पर रैली का आयोजन किया गया । अधीनस्थ संस्थान किषनपुरा,राजियावास,बडाखेडा एवं टाटगढ पर संगोष्ठी आयोजित की गयी ।
-डॉ सी एल परिहार
खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी
जवाजा

छात्रावति योजना एवं शाला पोषाक योजना हेतु अंतिम तिथि
ब्यावर। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित चूना-पत्थर, डोलोमाईट तथा बीड़ी श्रमिकों के पुत्रा / पुत्रियों हेतु शाला पोषाक / छात्रावृति राशि प्रदान करने केलिए मान्यता प्राप्त स्कूल / कॉलेजों से आवेदन भिजवाने हेतु अनुरोध किया गया है। शैक्षणिक संस्थाओं से सूची प्राप्ति की अंतिम तिथि छात्रावृति योजना केलिए 15 सितम्बर तथा शाला पोषक योजना केलिए 30 सितम्बर है। बीडी श्रमिक कल्याण संगठन अस्पताल ब्यावर के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 बी0एल0 डांगी ने उक्त आशय की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छात्रावृति / शाला पोषाक के लिए स्वीकृत राशि छात्रा/छात्राओ ं के बैंक खातों में स्थानान्तरित की जाती है। इसकेलिए छात्रा/छात्राओं के किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक मंे खाता होना आवश्यक है। इसके साथ ही बैंक खाता आधार-कार्ड से भी लिंक होना अति आवश्यक है। अधिक जानकारी हेतु दूरभाष नम्बर 01462 – 258180 पर अथवा कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी (भारत सरकार) बीडी श्रमिक चिकित्सालय ब्यावर से सम्पर्क किया जा सकता है।

राजस्थान सुनवाई का अधिकार अधिनियम 2012 संबंधी कार्यशाला सम्पन्न
ब्यावर। जवाजा पंचायत समिति मुख्यालय स्थित सभागार में गुरूवार को राजस्थान सुनवाई का अधिकार अधिनियम 2012 के सिलसिले में एक दिवसीय प्रशिक्षणात्मक कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार राज्यसरकार की मंशानुरूप आयोजित यह कार्यशाला दो चरण में सम्पन्न हुई। प्रथम चरण प्रातः 10 बजे से शुरू हुआ जिसमें विकास अधिकारी पूजा शर्मा ने पंचायत समिति क्षेत्रा के ग्रामसेवकों एवं ग्राम रोजगार सहायकों राजस्थान सुनवाई का अधिकार अधिनियम 2012 के बारे में विस्तार से समझाईश प्रदान की तथा अपेक्षा की कि ग्रामीण अंचल में इस अधिनियम की प्रभावी क्रियान्विति की जाएं ताकि लोक सुनवाई सहायता केन्द्रों पर अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जासकें। कार्यशाला के दूसरे चरण एसडीओ ईश्वर सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में अपराह्न 3 बजे शुरू हुआ। इस मौके पर ब्यावर उपखण्ड में कार्यरत विभिन्न विभागों के सभी कार्यालयाध्यक्ष एवं अधिकारीगण ने अपनी उपस्थिति दर्ज़ कराई, कुछ विभागों के उच्चाधिकारी द्वारा कार्यशाला में अनुपस्थित रहने को एसडीओ श्री राठौड़ ने गंभीरता लिया तथा तत्काल दूरभाष पर निर्देशित करतेहुए प्रशिक्षण में उपस्थित होने केलिए तलब किया। एसडीओ श्री राठौड़ , विकास अधिकारी पूजा शर्मा, तहसीलदार मदनलाल जीनगर ने विभागीय अधिकारियों को परिवादियों के प्रकरणों का तय सीमा में निस्तारण करने पर बल दिया। और यदि कोई प्रकरण उनके स्तर से निस्तारण के होने योग्य न हों तो तत्संबंधित वांछित जानकारी परिवादी को दिये जाने की जरूरत बताई।उन्हांेने कहाकि राजस्थान सुनवाई का अधिकार अधिनियम के तहत पीड़ित की समस्याओं का निराकरण तय समय सीमा में सकारात्मक सोच के साथ करने की आवश्यकता हैं। लेकिन अधिकारी द्वारा कोई भी गलत कार्य किसीभी दवाब में आकर नहीं किया जाएं। आम जन से भी अपेक्षा है िक वे लोक सुनवाई केन्द्र पर सर्वप्रथम वहां के संबंधित जीआरएस केा प्रातः 10 से 1 2 बजे के दौरान ही प्रकरण/शिकायत दर्ज़ कराकर दौरान रसीद प्राप्त करें। जो प्रकरण राजस्थान सुनवाई का अधिकार अधिनियम से परे होते हैं उनमें आरटीआई के प्रार्थना पत्रा, लोकसेवा गारण्टी अधिनियम की सेवायें, राजकीय कार्मिकों की पेंशन आदि से संबंधित शिकायतें, कोर्ट में विचाराधीन प्रकरण इत्यादि शामिल हैं के बारे में संभागियों को जानकारी दी गई।
प्राकृतिक आपदा से निपटने केलिए मुस्तैद रहें
एसडीओ ईश्वरसिंह राठौड़ ने जवाजा में विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देेश प्रदानकरते हुए कहा कि वे वर्षाकाल के दौरान किसीभी प्राकृतिक आपदा से निपटने केलिए पूरी तरह मुस्तैद एवं सतर्क रहें तथा अपनी कार्यकारी योजना पूर्वमें बना लें ताकि विपदा के समय आम जन-जीवन के हितार्थ समुचित कार्यवाही करने में किसीप्रकार का विलम्ब न हों,। उन्होंनेअधिकारियों से कहाकि वे अपने मोबाईल सदैव चालूहालत में रखें, मुख्यालय से बिना बताये अनुपस्थित न रहें। –00–

बिजली बचत लैम्प योजना के तहत मुफ्त सीएफएल वितरण हेतु शिविर
ब्यावर। मुख्य मंत्राी बिजली बचत लैम्प योजना के तहत विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ओर पात्रा विद्युत कनेक्शनधारियों को मुफ्त सीएफएल वितरण करने हेतु शिविर लगायेे जा रहे हैं। अधिशाषी अभियन्ता जी0एस0मीणा ने बताया कि इस योजना के तहत निगम द्वारा 12जुलाई को ग्राम पंचायत मुख्यालय आसन, मालपुरा, सुहावा, जामौला में शिविर आयोजित किये जाएंगे। उन्होने बताया कि इसी तरह 13 जुलाई को ग्राम पंचायत मुख्यालय अतीतमण्ड, आसन, देलवाड़ा व जामौल में निशुल्क सीएफएल वितरण करने केलिए शिविर आयोजन रखा गया है।

 

error: Content is protected !!