अजमेर। अखिल भारतीय अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछडी जाति व अल्पसंख्यक कर्मचारी कल्याण महासंघ की मदस विवि इकाई की ओर से अध्यक्ष भूपसिंह मीणा ने विवि कुलपति को पत्र लिख कर बुधवार को धरना देने की चेतावनी दी है। पत्र में लिखा है कि दिनांक 21.12.12 को अतिथिगृह में माननीय रघुशर्मा, मुख्य सचेतक राजस्थान सरकार के साथ आपके एवं कुलसचिव महोदय के साथ हुई वार्ता के अनुसार आप द्वारा दिनांक 31.12.12 तक रिव्यू डी.पी.सी. पूर्ण करने का समय दिया गया था । इसके उपरांत संघ द्वारा 28.01.13 के धरने के आवाह्न पर आपके कार्यालय के पत्र क्रमांक-वीसीएस/मदसविवि/2013/34 दिनांक 28.01.13 के द्वारा आप द्वारा वार्ता हेतु आमंत्रित करने पर हुई वार्ता में आप द्वारा जल्द ही रिव्यू डी.पी.सी. के आदेष प्रसारित करने का आष्वसन दिया गया था जिसके फलस्वरूप संघ द्वारा दिनांक 28.01.13 से होने वाले धरने को स्थगित कर दिया गया था । परन्तु आज दिनाक 18.07.13 तक भी आप द्वारा बार बार आवष्वासन देने के उपरांत भी रिव्यू डी.पी.सी के आदेष प्रसाारित नही किये गये है जो कि निदंनीय है आपके बार बार इस वादाखिलाफी की हमारा संघ कठोर शब्दो मे भर्त्सना करता है, तथा आपको चेतावनी देता है कि अगर दिनांक 22.07.2013 तक रिव्यू डी.पी.सी के आदेष प्रसारित नही किये गये तो दिनांक 24.07.13 धरने पर पुनः बैठने को बाध्य होगें । इससे उत्पन्न होने वाले समस्त हालातो के लिए विष्वविद्यालय प्रषासन जिम्मेदार होगा ।