भीलवाड़ा – राज्य सरकार से अपनी मांगें मनवाने को लेकर संघर्षरत चल रहे मंत्रालयिक कर्मचारियों के सामुहिक अवकाश पर रोक लगाते हुए राज्य सरकार द्वारा अवकाश पर जाने वाले मंत्रालयिक कर्मचारियों के वेतन काटने सम्बंधी आदेश से खफा मंत्रालयिक कर्मचारियों ने बुधवार को भीलवाड़ा में जिला कलेक्ट्रेट के बाहर जमकर प्रदर्शन करते हुए आदेशों की प्रतियां जलाई। राजस्थान राज्य संयुक्त मंत्रालयिक कर्मचारी संघर्ष समिति के जिला संयोजक गोपाल वैष्णव ने बताया कि सरकार द्वारा हमारी मांगों को कुचलने के लिए यह जो आदेश निकाला गया है उसका हम विरोध करते हैं और ऐसे आदेशों की परवाह नहीं करते हुए हमें संघर्षरत रहकर अपनी मांगों पर अडिग रहेंगें। वैष्णव ने जिले के सभी कर्मचारियों को इस आन्दोलन में सक्रिय भाग लेने को आग्रह करते हुए कहा कि सब एकजूट होंगें तभी आन्दोलन का असर होगा।
![](https://ajmernama.com/wp-content/uploads/2013/07/001.jpg)
मंत्रालयिक कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन
-रमेश पेसवानी
भीलवाड़ा
मो.न. 8107977731