खाद फैक्ट्री को बंद कराने की मांग, कलेक्टर को ज्ञापन

004भीलवाडा़ – भीलवाडा़ के औज्‍याडा़ ग्राम में आबादी भूमि के पास एक निजी कम्‍पनी द्वारा ग्रेनाईट पत्‍थर की घिसाई के नाम पर सुपर फास्‍फेट खाद का निर्माण करने के विरोध में जिला कलेक्‍टर औंकार सिंह को ज्ञापन दिया। औज्‍यडा़ ग्राम के सरपंच मांगी लाल अहिर ने कहा कि गांव के पास ही ओस्‍तवाल फोसकेम लि.कम्‍पनी ने टेडको ग्रेनाईट घिसाई के लिए एनओसी ली थी लेकिन अब वहां सुपर फास्‍फेट खाद का निर्माण किया जा रहा है। जिससे फैक्‍ट्री से निकलने वाले धुऐं व हानिकार‍क केमिकल से गांव में अनके तरह की बिमारियां फैल रही है और खेत बंजर हो रहे है। मांगी लाल ने यह भी कहा कि मवेशियों द्वारा फैक्‍ट्री के आसपास की जहरीली घास खाने के कारण अकाल मौत के शिकार हो रहे है। यदि प्रशासन द्वारा जल्‍द फैक्‍ट्री नहीं हटाई जाती है तो ग्रामवासी उग्र आन्‍दोलन करेंगें।

 

-रमेश पेसवानी
भीलवाड़ा
मो.न. 8107977731
error: Content is protected !!