ब्यावर। राष्ट्रीय पर्व स्वाधीनता दिवस समारोह 15 अगस्त को यहां मिशन ग्राउण्ड में गरिमा एवं हर्षाेल्लास पूर्वक मनाया जाएगा। इस आयोजन की तैयारियों व अन्य व्यवस्थाओं को लेकर मंगलवार को एसडीओ ईश्वरसिंह राठौड़ की अध्यक्षता में ऑफिसर्स सोसायटी भवन में संस्थाप्रधानों, शारीरिक शिक्षकांे, एनसीसी अधिकारियों सहित विभिन्न विभागीय अधिकारियों की आहूत कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। उन्होंने स्वाधीनता दिवस के मौके पर ब्यावर के मिशन ग्राउण्ड में होने वाले उपखण्ड स्तरीय मुख्य समारोह में विभागीय अधिकारियों को मय अपने स्टाफ सहित उपस्थित रहने के निर्देश दिये तथा इस राष्ट्रीय पर्व से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने पर जोर दिया।
एसडीओ ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों से स्वाधीनता दिवस समारोह आयोजन को सफल बनाने के बारे में खुलकर चर्चा की, सुझाव जाने तथा जिम्मेदारियों के निर्धारण की दृष्टि से विचार-विमर्श किया। मुख्य समारोह में होने वाले मार्च पास्ट, शारीरिक व्यायाम तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। पूरे कार्यक्रम के समन्वयक अशोकनगर सीनियर स्कूल के प्रधानाचार्य कन्हैया लाल भट्ट होंगे, जिन्हें प्रधानाचार्य सर्वश्री शिव कुमार दुबे (राजकीय सनातन धर्म सीनियर स्कूल) व के0पी0 चौहान (राजकीय जैन गुरूकुल सीनियर स्कूल) सहयोग प्रदान करेंगे।
15 अगस्त को प्रातः साढे़ सात बजे शिक्षण संस्थानों व कार्यालयों के भवनों पर , 8.00 बजे नगरपरिषद स्थित नेहरूभवन पर तथा साढे़ आठ बजे मिशन ग्राउण्ड में ध्वजारोहण के कार्यक्रम होंगे। मिशन ग्राउण्ड में होने वाले मुख्य समारोह के उद्घोषक की भूमिका निर्वहन ताराचन्द जांगिड़ व सीताराम प्रजापति द्वारा किया जाएगा। मुख्य समारोह हेतु 5 अगस्त से मिशन ग्राउण्ड में स्कूल छात्रा-छात्राओं द्वारा रिहर्सल शुरू हो जाएगी। रिहर्सल का समय प्रातः 8 से 11 बजे तक का रहेगा। मुख्य समारोह में सम्मानित होने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों, खिलाड़ियों, उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों के नाम उपखण्ड अधिकारी कार्यालय ब्यावर को 8 अगस्त तक प्रस्तुत किये जा सकेंगे। जिस पर पुरूस्कार चयन समिति 10 अगस्त को 3 बजे विचार करेगी। कार्यक्रम संयोजकों की समीक्षात्मक बैठक 13 अगस्त को 3 बजे ऑफिसर्स सभागार में आयोजित होगी।मुख्य समारोह आयोजन संबंधी निमन्त्राण पत्रा 8 अगस्त तक छपवा लिये जाएंगे। फाईनल रिहर्सल 14 अगस्त को होगा, जिसका निरीक्षण आयुक्त नगरपरिषद, तहसीलदार, सिटी थानाधिकारी तथा आरपीएस प्रशिक्षु शालिनी द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा। रिहर्सल अवधि दौरान विद्यार्थियों हेतु पेयजल व्यवस्था जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग , यातायात व सुरक्षा व्यवस्था पुलिस विभाग द्वारा, प्राथमिक चिकित्सा की चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग द्वारा, साफ-सफाई, बेरिकेटिंग आदि की व्यवस्था नगरपरिषद द्वारा की जाएगी।
बैठक में तहसीलदार मदनलाल जीनगर, आरपीएस प्रशिक्षु शालिनी, सिटीथानाधिकारी नरेश शर्मा, जलदाय के एक्सईन सुधीर मिश्रा व एईएन संजीव माथुर, नगरपरिषद के एईएन ओ0पी0डीडवाल, एच0ओ0 विजय चोैधरी, ललित शर्मा,जीवनमिश्रा, विद्युतअधिकारी श्रीदुबे, एकेएच के डिप्टीकंट्रेालर डॉ0 के0के0चौहान व डॉ0राजेश खत्राी उपपंजीयक,कोष,बीईओ,रोड़वेज आदिके अधिकारीतथा प्रधानाचार्य शिव दुबे, के0एल0भट्ट, मंजू कोठारी, एनसीसी अधिकारी श्री बागडी, देवानन्द,प्रमोदराय शर्मा , मोहनलाल शर्मा सहित विभिन्न पीटीआई मौजूद थे।
विभिन्न क्षेत्रों में रहेगी बुधवार को विद्युत आपूर्ति बाधित
220 के.वी. जीएसएस ब्यावर पर 33 के.वी. बसबार के अत्यावश्यक रखरखाव एवं मरम्मत कार्य की वज़ह से 31 जुलाई बुधवार को प्रातः10 से अपराहन 3 बजे तक विभिन्न 33 के.वी. फीडरों से विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। यह जानकारी जीएसएस के अधिशाषी अभियन्ता आर0के0चौहान ने दी। उन्होंने बताया कि जिन फीडरों से विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी उनमें 33 के.वी. क्षमता वाले पीपलाज, मसूदा, बाबरा, जवाजा, पावरहाउस, बर, आईओसी, रीको तथा राधावल्लभ फीडरों से जुड़े विद्युत क्षेत्रा शामिल है।–00–
एसडीओ ने आपदा प्रबन्धन हेतु ली विभागीय अधिकारियों की अत्यावश्यक बैठक
जिला प्रशासन से प्राप्त एलर्ट सूचना को दृष्टिगत रखते हुए ब्यावर उपखण्ड अधिकारी ईश्वर सिंह राठौड़ ने मंगलवार सायं यहां ऑफिसर्स सभागार में उपखण्ड क्षेत्रान्तर्गत तैनात जल-संसाधन, जनस्वास्थ्य अभियंात्रिकी, सार्वजनिक निर्माण, शिक्षा, चिकित्सा व स्वास्थ्य, राजस्व, श्रम कल्याण, रोड़वेज, नगरपरिषद, ग्रामीण विकास व पंचायती राज , सामाजिक न्याय व अधिकारिता इत्यादि विभिन्न विभागीय अधिकारियों की आवश्यक बैठक बुलाई। बैठक में उन्होंने क्षेत्रा में सम्भावित भारी वर्षा, अतिवृष्टि, बाढ जैसी अप्रिय घटना की स्थिति में जनधन की सुरक्षार्थ अपनी टीम सहित सम्पूर्ण तैयारी आपदा प्रबन्धन की दृष्टि से समय रहते करलेने हेतु सख्त दिशा-निर्देश प्रदान किये।
बैठक दौरान उपखण्ड अधिकारी ने संबंधित विभागों के पास उपलब्ध संसाधनों की जानकारी ली तथा किसी भी अनहौनी घटना, प्राकृतिक आपदा से निपटने हेतु संबंधित कार्ययोजना बनालेने, तत्संबंधित उपलब्ध संसाधन, जरूरत पड़ने वाले सम्भावित सामग्री, उपकरण, आदि की पूर्व में सूची बनालेने, अपने विभागीय स्टाफ व अन्य सम्बद्ध व्यक्तियों, मददगार व्यक्तियों की सूची मय उनके टेलीफोन व मोबाईल नम्बरों की जानकारी तैयार रखने एवं इस बारे में उपखण्ड कार्यालय को अवगत कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
उन्हांेने अधिकारियों से कहा िकवे अपने अधीनस्थ स्टाफ को मुख्यालय पर रहने केलिए पाबंद करेंगे तथा हर छोटे से बड़े कार्मिक व अधिकारी के मोबाईल नम्बर की सूची कार्यालय में रखेंगे ताकि जरूरत पड़ने पर उनसे अविलम्ब सम्पर्क साधकर किसी भी अप्रिय आपदा से तत्काल निपटे जा सकने की दिशा में मदद व सहयोग अविलम्ब लिया जा सकें।
उपखण्ड अधिकारी श्री राठौ़ड़ ने जवाजा पंचायत समिति के बीडीओ को क्षेत्राधीन ग्रामसेवको,सरपंचों के माध्यम से े, आश्रययोग्य स्थानांे/भवनों के बारे में जरूरी जानकारी लेने , जलसंसाधन विभाग को तैराकों, नाविकों,मिटटी के भरे कट्टों, खाली सीमेन्ट के कटटो, तगारी,फावडा, गेंथी, टॉर्च, पैट्रोमैक्स,आदि की समुचित व्यवस्थाआंे, नगरपरिषद को दमकल, सायरन,रस्से, कम्प्रेसर सैट, मजदूरों की लिस्ट, पम्पसैट, खाद्य एवं पेय पदार्थेां संबंधी दुकानदारों,/हलवाई /भोजन बनाने वालेां के नाम,फोन आदि के पतों, आटा,दाल, आलू आदिखाद्य-सामग्री व्यवस्था हेतु , चिकित्सा विभाग को जीवनरक्षक दवाओं, आपात चिकित्सा / इलाज,आदि बाबत्, रसद विभाग को गैस, डीजल, पैट्रोल, कैरोसीन आदि का पर्याप्त स्टोर, विद्युत विभाग को तार/खम्भे को दुरूस्त कराने, आपात दशा में विभागीय टीम को पूरा सचेत व सतर्क रहने हेतु पाबंद करने, आदि के बारे में निर्देशित किया।