जब से मिला हूँ तुमसे
जो काटने को दौड़ता था
अब अच्छा लगने लगा
मन खुश
दिल मदहोश रहने लगा
चेहरा चमकने लगा
जब से मिला हूँ तुमसे
रातों को जागने
दिन में ख्वाब देखने लगा
ख्यालों में खोने लगा
जब से मिला हूँ तुमसे
आसमान में उड़ने का
नाचने गाने का मन
करने लगा
जीने का मकसद
मिल गया
जब से मिला हूँ तुमसे
खुदा पर यकीन होने लगा
निरंतर दुआ करने लगा
जब से मिला हूँ तुमसे
सब कुछ बदल गया
मोहब्बत का मतलब
समझ गया
GULMOHAR
H-1,Sagar Vihar
Vaishali Nagar,AJMER-305004
Mobile:09352007181