निरीक्षण में मिली अनियमितताएं

अरांई। नरेगा कार्यो के निरीक्षण में अनियमितताएं मिलने पर विकास अधिकारी ने नरेगा मेटो को लताड लगा कर कार्य में लापरवाही नहीं करने के निर्देश दिये है। विकास अधिकारी ओमकारेश्वर शर्मा ने बताया कि आकोडिया ग्राम पंचायत में नरेगा कार्यो का निरीक्षण किया गया जिसमें श्रमिकों द्वारा समय पूर्व कार्य स्थल छोडना पाया गया। उन्होने बताया कि इससे जाहिर होता है कि ग्राम पंचायत द्वारा नियमित रूप से कार्यो का निरीक्षण नहीं किया जा रहा है। इसी प्रकार उन्होने छोटलाम्बा में सार्वजनिक तालाब की आव खुदाई एवं ग्रेवल सडक का निरीक्षण किया वहां भी कुछ नरेगा श्रमिक समय पूर्व ही कार्य स्थल से जा चुके थे। विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत सचिव एवं मेटो को पाबन्द करते हुए श्रमिको को समय पूर्व कार्य स्थल नहंी छोडने के निर्देश दिये।

error: Content is protected !!