विमुक्त एवं घुमन्तु जातियों की समस्याओं संबंधी बैठक 16 अगस्त को

अजमेर। राजस्थान राज्य विमुक्त घुमन्तु एवं अद्र्घ घुमन्तु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष की अध्यक्षता में आगामी 16 अगस्त को प्रात: 10 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागार में विमुक्त, घुमन्तु एवं अद्र्घ घुमन्तु जाति की समस्याओं के निराकरण के लिए संभागीय स्तरीय बैठक आयोजित की गई है।
संभागीय आयुक्त श्री आर.के. मीना के अनुसार संभागीय स्तरीय बैठक में विमुक्त घुमन्तु एवं अद्र्घ घुमन्तु समुदाय के आर्थिक, शैक्षणिक एवं सामाजिक एवं सामाजिक उत्थान के संबंध में सरकार द्वारा चलाई जारी जन कल्याणकारी योजनाओं, नि:शुल्क भूमि आवंटन एवं आवास, समुदाय के छात्र/छात्राओं हेतु छात्रावास, छात्रवृत्ति, स्कूटी, साईकिल एवं अन्य सामान वितरण, समुदाय के लिए राशन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, बी.पी.एल. कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र व जाति प्रमाण पत्र, समुदाय को रोजगार, समुदाय के लिए नव जीवन योजना, महिलाओं के स्वास्थ्य, समुदाय के व्यक्ति कहां-कहां पर है का सर्वे एवं इस समुदाय के कितने व्यक्तियों पर मुकदमें दर्ज है संबंधी चर्चा की जाएगी। बैठक के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

error: Content is protected !!