अजमेर। राज्य सरकार ने मूल निवास, जाति तथा अन्य सभी प्रमाण-पत्र जो ई-मित्र/सी.एस.सी. केन्द्रों से आवेदित किए जाते हैं। उन सभी को नि:शुल्क घोषित किया हुआ है।
अजयमेरू ई-मित्र सोसायटी अजमेर के श्री आशुतोष गौतम ने बताया कि यह व्यवस्था राज्य सरकार ने निशुल्क घोषित कर रखी है। यदि कोई भी ई-मित्र कियोस्क किसी भी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क मांगता है तो उसकी लिखित शिकायत सचिव/अतिरिक्त सचिव जिला ई-मित्र सोसायटी, कलेक्ट्रेट अजमेर में या ई-सुगम शिकायत पोर्टल पर दर्ज कराई जा सकती है।
5 thoughts on “ई-मित्र कियोस्क पर आवेदित सभी दस्तावेज निशुल्क”
Comments are closed.
ई-मित्र कियोस्क से लोगो को राहत नहीं मिल पा रही है. मैं पिछले सप्ताह 19 अगस्त 2013 को पानी का बिल जमा कराने ई-मित्र कियोस्क गया था. वहां पर बहुत अधिक भीड़ थी. काफी अधिक समय लगा बिल के पैसे जमा कराने में और जो रसीद ई-मित्र कियोस्क से मिली वह् भी इतनी अस्पष्ट थी, रसीद पर छपाई बहुत हल्की थी, रसीद पर छपे अक्षर देखने में आंखों को काफी जोर लगाना पड़ा. ई-गवर्नेंस के अंतर्गत राज्य सरकार से निवेदन है कि पानी और बिजली के बिल ऑनलाइन जमा कराने की सुविधा (ई-मित्र कियोस्क के अतिरिक्त) चालू करें. इसके साथ ही राज्य सरकार से निवेदन है कि ई-गवर्नेंस के अंतर्गत मूल-निवास, जाति और आय प्रमाण-पत्र के लिए भी जनता को (ई-मित्र कियोस्क के अतिरिक्त) सीधे राज्य सरकार व संबंधित विभागों की वेबसाइट पर ऑनलाइन प्रार्थना-पत्र देने और ऑनलाइन शुल्क जमा कराने की सुविधा प्रारंभ की जाएँ. केवल ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से सेवाएँ प्रदान करने से ई-गवर्नेंस अच्छी नहीं हो जाएगी, इसके लिए राज्य सरकार को मूल कारण खोजकर ई-गवर्नेंस को बेहतर तरीके से लागू करना होगा. आशा है राज्य सरकार के राजनैतिक नेतागण और प्रशासनिक अधिकारीगण ई-गवर्नेंस को और बेहतर तरीके से लागू करेंगे. धन्यवाद. – केशव राम सिंघल
I totally agree …policies should
yugxd8ygwex8ygq87tg
जब सरकार ने इतने काम ई मित्र वालो को दे रके है लेकिन एक और कम भी दे दे तो अच्छा रहेगा सभी ई मित्र धारको को जनता मे दाल तेल साबुन इत्यादि परचून सामान भी ई मित्र केन्द्रो पर देकर बेचना चाहिये, जिस प्रकार बल्ब बेचे थे/
ये काम भी जनता भलाई का काम है किसी एक दुकान को देने से वो अपनी मर्जी के भाव लगाता है
आदरणीय मुख्यमंत्री से निवेदन है की जनता की भलाई इसी मई है ओर सारा काम इंटरनेट से होगा जय राजस्थान जय भारत
344702natarat