चोरो ने किया लाखो रूपये के आभूषण और नगदी पर हाथ साफ

choriअजमेर। आदर्श नगर थानान्तर्गत गांव नया बड़गाव में अज्ञात चोरो ने गांव के कई मकानो को निशाना बनाकर लाखो रूपये के आभूषण और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। शातिर चोरो ने गांव मे रहने वाले मेवा सिंह, शैतान सिंह, कैलाश मंेघवशी, मदन सिंह, मोहन सिंह, प्रेमराज, रत्नसिंह आदि के मकानो को निशाना बनाया। लेकिन जाग होने पर कुछ लोगो के मकानो के सिर्फ ताले टूटे चारी नही हुई। वहीं प्रेमराज के मकान से चोर 35 चंादंी के सिक्के, दो सोने की अगंुठी, एक सोने की कंठी, चांदी की कनकती और 40 हजार रूपये नगद चुरा लिये। आदर्श नगर थाना पुलिस ने ग्रामीणो की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

error: Content is protected !!