सिरोंज। क्षेत्रीय विधायक व उच्चशिक्षा एवं संस्कृति मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा द्वारा आज सोमवार को सिरोंज नगर में भ्रमण कर लगभग करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया जावेगा। इस अवसर पर वह नवीन आई. टी. भवन एवं उत्कृष्ट सड़क की सौगात भी शहरवासियों को प्रदान करेंगे। उच्चशिक्षा मंत्री द्वारा आज नगर में लगभग 13 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया जावेगा। इस दौरान वह पंचकुईयां से छरछरा तक उत्कृष्ट सड़क लागत 3 करोड़ 55 लाख, नवीन आई. टी. आई. भवन लागत 4 करोड़ 97 लाख, सिरोंज से लटेरी सर्विस लाईन लागत 1 करोड़ 35 लाख, सिंहपुर भैरव पर सव स्टेशन लागत 40 लाख, पुरातत्व विभाग द्वारा ईदगाह पर सौन्दर्यीकरण लागत 19 लाख 97 हजार ,नीलकंठ मंदिर वाउण्ड्रीवाल लागत 13 लाख 47 हजार, मसानिया मंदिर बाउण्ड्रीवाल 14 लाख 71 हजार का भूमिपूजन एवं मौलाली पहाड पर संरक्षित कार्यों का सौंदर्यीकरण लागत 59 लाख 88 हजार ,अलीगंज पहाड़ भैरोजी मंदिर धर्मशाला लागत 17 लाख 85 हजार का लोकार्पण के साथ ही नगर के विभिन्न वार्डों में सी. सी. मार्ग एवं सामुदायिक भवनों का लोकर्पण एवं भूमिपूजन करेंगे।
डॉं. भीमराब अम्बेडकर की प्रतिमा का होगा अनावरण
इस दौरान नगर के पुराने बस स्टैंड पर भारत रत्न बाबा साहब डॉं. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण भी होगा। जिसमें पूर्व केन्द्रीय मंत्री सत्यनारायण् जटिया क्षेत्रीय विधायक एवं उच्चशिक्षा मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा, जल संसाधन राज्य मंत्री रामदयाल अहिरवार, म. प्र. अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष नारायण प्रसाद कबीरपंथी, म. प्र. अनूसूचित जाति वित्त विकास निगम के उपाध्यक्ष भुजबलसिंह अहिरबार तथा पूर्व मंत्री गोपीलाल जाटब भी उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर महाबोधि सोसायटी सॉंची के बौद्व धर्मगुरूओं के आर्शीवचन भी हमें प्राप्त होंगे।
संभाग स्तरीय अधिमान्यता समिति का गठन,नरेशराज साहू सदस्य बनाएं गए
विदिषा, जनसम्पर्क विभाग की संभाग स्तरीय अधिमान्यता समिति का गठन किया जा चुका है। उक्त समिति के लिए विदिशा जिले के पत्रकार श्री नरेशराज साहू को सदस्य नामांकित किया गया है। मीडियाकर्मियों के अधिमान्यता संबंधी आवेदनों पर समिति द्वारा नियमानुसार निर्णय कर अधिमान्यता कार्ड जारी किए जाते है।