अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के जुलाई माह तक 47 हजार 867 घरेलू विद्युत कनेक्षन जारी किये जाकर उपभोक्ताओं को लाभान्वित किया गया है।
निगम के प्रबन्ध निदेषक श्री पी.एस.जाट ने बताया कि आलोच्य अवधि में दिये गये घरेलू विद्युत कनेक्षन में 3 हजार 910 बी.पी.एल. परिवारों को तथा 43 हजार 957 कनेक्षन सामान्य श्रेणी के लोगों को प्रदान कर लाभान्वित किया गया है। उन्हांेने बताया कि जारी किये गये विद्युत कनेक्षनों में उदयपुर में 8 हजार 602 कनेक्षन जारी किये गये जबकि भीलवाड़ा में 5 हजार 751, सीकर में 5 हजार 511, झुंझुनूं में 5 हजार 60, नागौर में 4 हजार 989, अजमेर जिला वृत में 4 हजार 711, चितौड़गढ़ में 2 हजार 953, डूंगरपुर में 2 हजार 710, राजसमन्द वृत में 2 हजार 469, अजमेर शहर वृत में 2 हजार 273, बांसवाड़ा में एक हजार 827 तथा प्रतापगढ़ में एक हजार 11 घरेलू विद्युत कनेक्षन जारी किये गये।
सर्वाधिक बी.पी.एल. घरेलू विद्युत कनेक्षन उदयपुर में-
प्रबन्ध निदेषक श्री पी.एस.जाट ने बताया कि अजमेर विद्युत वितरण निगम के क्षेत्राधीन जिलांे के उदयपुर वृत में सर्वाधिक बी.पी.एल. परिवारों को घरेलू विद्युत कनेक्षन जारी किये गये है। यहां चालू वित्तीय वर्ष के जुलाई माह तक 3 हजार 857 परिवारों को विद्युत कनेक्षन दिये जाकर लाभान्वित किया गया है। इसी प्रकार बांसवाड़ा में 53 बी.पी.एल. परिवारों को घरेलू विद्युत कनेक्षन जारी किये गये है।
अघरेलू श्रेणी के विद्युत कनेक्षन –
प्रबन्ध निदेषक ने बताया कि निगम द्वारा आलोच्य अवधि में 4 हजार 159 अघरेलू श्रेेणी के विद्युत कनेक्षन जारी किये गये है। जिसमें सर्वाधिक सीकर वृत में 924 कनेक्षन, झुंझुनूं में 585, उदयपुर में 501, भीलवाड़ा में 402, अजमेर जिला सर्किल में 384, नागौर में 368, अजमेर शहर वृत में 296, चितौड़गढ़ में 197, राजसमन्द वृत में 150, डूंगरपुर में 143, बांसवाड़ा में 140 तथा प्रतापगढ़ में 69 कनेक्षन जारी किये गये है।
भू राजस्व अधिनियम के तहत 15 लाख 45 हजार की वसूली
अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के जुलाई माह तक भू राजस्व अधिनियम के तहत निगम क्षेत्र के जिलों में 197 प्रकरणों में कुल 15 लाख 45 हजार रूपये की वसूली की गयी है। निगम के प्रबन्ध निदेषक श्री पी.एस.जाट ने बताया कि भू राजस्व अधिनियम के तहत चित्तौडगढ़ सर्किल में 50 प्रकरणों में 6 लाख एक हजार रूपये, अजमेर शहर सर्किल में 10 प्रकरणों मंे 2 लाख 74 हजार, राजसमंद सर्किल में 10 प्रकरणों में एक लाख 63 हजार रूपये, डूंगरपुर सर्किल में 44 प्रकरणों में एक लाख 44 हजार, भीलवाड़ा सर्किल में 29 प्रकरणों में एक लाख 18 हजार, अजमेर जिला सर्किल में 27 प्रकरणों में 87 हजार, झुंझुनूं सर्किल में 10 प्रकरणों में 72 हजार, नागौर सर्किल में 8 प्रकरणांे में 44 हजार, उदयपुर सर्किल में 7 प्रकरणों में 38 हजार तथा सीकर सर्किल में 2 प्रकरणों में 4 हजार रूपये की वसूली की गयी है।