तेजा मेला : एसडीएम ने ली विभागीय अधिकारियों की बैठक

beawar samacharब्यावर। ब्यावर में रंगबिरंगी राजस्थानी संस्कृति की झलक देने वाला प्रसिद्ध ऐतिहासिक तेजा मेला आगामी 12 सितम्बर से 15 सितम्बर तक भरेगा। नगरपरिषद की ओर से अन्य विभाग के सहयोग से आयोजित होने वाले ब्यावर उपखण्ड के सबसे बड़े इस तेजा मेला को शान्तिपूर्वक एवं बेहतरीन ढंग से सम्पन्न कराने हेतु गुरूवार को ऑफिसर्स सभागार में एसडीएम भगवतीप्रसाद की अध्यक्षता में मेला संयोजक दलपतराज मेवाड़ा एवं नगरपरिषद आयुक्त प्रकाश चन्द जैन, पुलिस उपाधीक्षक गोपीसिंह शेखावत सहित विभागीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में नगर परिषद आयुक्त प्रकाश चन्द जैन ने तेजा मेला आयोजन को सफल बनाने के लेखाधिकारी प्रकाशचंद सेठी को मेलाधिकारी तथा जाहिद हुसैन को सहायक मेलाधिकारी के रूपमें नियुक्त करने सहित नगरपरिषद की ओर से अबतक कीगई गतिविधियांे की जानकारी रखी जबकि शान्ति व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु बरती जाने वाले अपेक्षित सावधानियों की ओर पुलिस उपाधीक्षक श्री शेखावत एवं तहसीलदार मदनलाल जीनगर द्वारा एसडीएम भगवती प्रसाद का ध्यान आकर्षित किया गया। जिसपर एसडीएम द्वारा विभागीय अधिकारियों को मेला दौरान आमजन तथा मेलार्थियों की सुुविधाओं के प्रबन्धन के साथ ही कानून व शान्ति व्यवस्था बनाये रखने केलिए पूरी तरह सतर्क रहकर अपने दायित्वों को अंज़ाम देने की हिदायत दी गई। उन्होंने कहा कि मेला को दृष्टिगत रखते हुए कानून की अवहेलना करने वाले अथवा शान्ति भंग करने वाले एवं अफवाह फैलाने वाले किसी भी शख्स के साथ प्रशासन सख्त कार्यवाही करेगा। एसडीएम ने मेला संयोजक दलपतराज मेवाड़ा एवं आयुक्त श्री जैन को अपनी पूरी टीम सहित सतर्क रहने तथा मेला को और अधिक लोकप्रिय बनाने की दिशा में अन्य विभागीय अधिकारियों को समुचित सहयोग हेतु तत्पर रहने के दिशा-निर्देश प्रदान किये।
बैठक में बताया गया मेलावधि में राठी पवेलियन के समीप कन्ट्रेाल रूम 24 घण्टे संचालित रहेगा। मेला दौरान रात्रि 10 बजे बाद लाउड स्पीकर पर पाबन्दी रहेगी। मेला क्षेत्रा में शराब सेवन पर भी प्रतिबन्धित रहेगा। सुभाष उद्यान मेला क्षेत्रा में किसीभी प्रकार विद्युत संबंधी हादासा न हों, इसबारे में पुलिस उपाधीक्षक एवं मेला संयोजक के सुझाव को गंभीरता से लेतेहुए एसडीएम ने विद्युत निगम सहायक अभियन्ता से कहाकि जनहितार्थ अपेक्षित प्रस्ताव उच्चस्तरीय विभागीय कार्यवाही हेतु सम्प्रेषित करने तथा नगरपरिषद द्वारा मेला में की जाने वाली गतिविधियों का सुपरविजन करें। वहीं मेलार्थियों हेतु स्वच्छ पेयजल व्यवस्थार्थ जनस्वास्थ्य अभियंात्रिकी विभाग मुस्तैदी बरतेगा। चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेलार्थियों के हितार्थ खान-पान की सामग्री के सैम्पल लेकर उनकी शुद्धता का ख्याल रखा रखा जाएगा तथा मरीज़ों की चिकित्सा के इंतजाम रखा जाएगा। बिचड़ली तालाब की पाल के नज़दीक गोताखेार की व्यवस्था रहेगी। अग्निश्मन वाहन गणेशजी के मंदिर के पास तथा सिटी थाना के सामने खडा रहेगा। पार्किंग व्यवस्था चांगगेट बाहर रहेगी। शहर में अन्य स्थानों से बाहर से आने वाले बडे़ वाहन खड़े मिशन ग्राउण्ड में खडे किये जाएंगेे। रोडेवज द्वारा मेला में आने जाने वाले लोगोंके लिए विभिन्न मार्गाे पर उपयुक्त रूपसे बस संचालन का ध्यान रखा जाएगा। मेला दौरान तीनों दिन होने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखने केलिए भारी तादाद में आने वाले दर्शकेंा की भीड़ को बैठाने, शान्ति व्यवस्था, साफ-सफाई, प्रवेश, निकासी ,बेरीकेटिंग इत्यादि बाबत् , महिला मेला दौरान बरती जाने वाली सावधानियों व तत्संबंधी जरूरी व्यवस्थाओं के बारेमें भी बैठक में चर्चा हुई तथा आगामी बैठक 11 सितम्बर को सायं 4 बजे आहूत किये जाने का निर्णय लिया गया। बैठक दौरान पार्षद ज्ञानदेव झंवर, एकेएच के डिप्टी कंट्रोलर डॉ0के.के.चौहान, जलदाय से एस.के.माथुर व लखन मीणा, तहसीलदार मदनलाल जीनगर, सा0नि0विभाग से सुधीर मिश्रा, विद्युत से वी.डी. दुबे, रोडवेज से अनिल पारीक, नगरपरिषद के सहा0 मेलाधिकारी जाहिद हुसैन, स्वास्थ्य अधिकारी विजय चौधरी, अग्निश्मन अधिकारीे ताराचंद आदि उपस्थित हुए।

error: Content is protected !!