अजमेर। अलवर गेट अन्तर्गत नाका मदार इलाके मे गत 4 अगस्त को हुई चोरी का राज पुलिस खोजने मे तो असफल रही। लेकिन मकान मालिक ने ही सदिंग्ध लोगो पर नजर रखते-रखते चोरो को पकड़ने मे कामयाबी हासिल कर ली। बावजुद इसके मकान मालिक की इत्तला पर पुलिस पकड़े गये चोरो को पकड़ने में भी मुस्तैदी नही दिखा पाई। आखिर 3 घंटे के बाद कहीं जाकर पुलिस को टाईम मिला और पुलिस घटना स्थल पहुंची और पीडित मकान मालिक द्वारा पकडे़ गये चोर और माल को समेटकर थाने ले आई। मकान मालिक गोविंद ने बताया कि एक हैंडी कैमरा, सोने का मंगलसूत्र, अगंुठी और पायेजब सहित बच्चों की गुल्लक में जमा 7-8 हजार रूपये की नगदी, और देवर की शादी के लिये अलग से रखे 50 हजार रूपये चोरी हुये थे। चोरो के पास से खंडरनुमा मकान में 10-10 के नोटो की गड्डीया, सिक्के और चांदी के कुछ जेवर बरामद हुये है। थाने के सब ईस्पेक्टर रामनिवास ने जानकारी देते हुये बताया।
