मदनगंज-किशनगढ। लायन्स क्लब किशनगढ क्लासिक द्वारा बाबासा रतन लालजी पाटनी की पुण्य तिथि पर श्री रतनलाल कंवरलाल पाटनी फाऊन्डेशन के सहयोग से एक विशाल निशुल्क विकलांग उपकरण वितरण शिविर का आयोजन आर के कयूनिटी हाल में 1० सितबर को रखा गया है। शिविर संयोजक लायन राजेश पाटनी ने बताया कि शिविर मे चयनित 489 जरूरतमंदों को इस दिन विंकलाग उपकरण दिये जायेगें जिसमें 1०6 ट्राई साईकिले, 32 व्हील चेयर, 133 बैसाखी, 7०जयपुर फुट, 135 कैलीपर व 1० कृत्रिम हाथ विकंलाग उपकरणों का वितरण किया जायेगा। इस शिविर का उदघाटन सुबह नौ बजे अजमेर सांसद सचिन पायलट के द्वारा किया जायेगा। शिविर में भगवान महावीर विकलांग समिति जयपुर के विशेषज्ञों द्वारा हाथो हाथ नाप कर जयपुर फुट, कैलीपर व कृत्रिम हाथ बनाकर लगाये जायेगें। लायन अध्यक्ष नवीन अग्रवाल ने बताया कि 1० सितबर को ही इस शिविर का समापन किया जायेगा जिसमें लायन क्लब प्रान्त 323 ई 2 के प्रान्तपाल लायन सुरेश गोयल, उपप्रान्तपाल अनिल नाहर, बी एस माहेश्वरी व प्रान्त के पूर्व प्रान्तपाल एव वरिष्ठ पदाधिकारी समिलित होगें। -राजकुमार शर्मा
1 thought on “बाबासा की पुण्य तिथि पर विकलांग उपकरण वितरण शिविर 10 को”
Comments are closed.
i am a handicapt above 40%