नही थम रहे छेड़छाड़ के मामले

girlsअजमेर। स्कूलों में पढने वाली मासूम छात्राओं को बहला फुसला कर दोस्ती करके उनके साथ गन्दी हरकत करने वालो के हौंसले इतने बुलंद हो गये है कि छात्राओ को रास्ते में रोक कर जबरदस्ती गाडी में बैठाने से भी नही चुकते। ऐसा ही एक वाक्या सोमवार को लोहाखान निवासी एक नाबालिग छात्रा के साथ घटा जब छात्रा अपने घर से कोचिंग के लिए जा रही थी। तभी रास्ते में तीन युवक राजू नाथ, संपत नाथ और अजय रावत सफ़ेद रंग की कार में आये और छात्रा को रोक कर जबरदस्ती गाडी में बैठा कर छात्रा का अपहरण करने लगे। मगर राहगीरो की मदद से छात्रा का अपहरण होने से बच गया। इस घटना से छात्रा के पेरो में चोट भी लगी जिसका सिविल लाइन थाना पुलिस ने मंगलवार को जेएलएन हॉस्पिटल में मेडिकल कराया। इस घटना की सुचना पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपी तीनो युवको की तलाश शुरु कर दी मगर मंगलवार तक आरोपियोे का कोई पता नही चला। पीडिता की माँ ने भी तीनो आरोपियो पर आरोप लगाया है कि लोहाखान निवासी राजुनाथ व उसके दोस्त स्कूली छात्राओ से दोस्ती कर महंगी कारो में छात्राओ को घुमाने के बहाने पुष्कर ले जाते है और नाबालिग छात्राओ के साथ अश्लील हरकते कर उनकी अश्लील फोटो खिंच कर छात्राओ को ब्लैकमेल करते हे। पीडिता की रिपोर्ट पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने तीनो आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरु कर दी है।

error: Content is protected !!