अजमेर। सिनेमाघरों में रिलीज हुई इंद्र कुमार निर्देशित फिल्म ग्रेंड मस्ती में अश्लीलता और फूहड़ता के विरोध में शनिवार को अजमेर में राष्ट्रीय छात्र संगठन ने माया मंदिर सिनेमा हाल के बाहर प्रदर्शन किया और सिनेमा घरो के मालिको को फिल्म रोकने का अनुरोध किया ,एनएसयुआई ने चेतावनी दी की यदि फिल्म का प्रदर्शन नहीं रोका गया या इसे ए सर्टिफिकेट के साथ प्रदर्शित नहीं किया गया तोे उग्र प्रदर्शन करेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी सिनेमाघर के संचालको की होगी। फिल्म के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सिविल लाइन पुलिस का जाप्ता सिनेमा हाल के सामने तैनात था लेकिन एनएसयुआई कार्यकर्ताओं द्वारा सिर्फ औपचारिक प्रदर्शन के चलते किसी प्रकार का कोई बल प्रयोग नहीं किया गया।