मचान वाले गणेश का पांडाल चढा आग कि भेंट

ganesh1अजमेर। रविवार देर रात नगरा स्थित बारह कोठी में मोहल्ले वासीओ द्वारा स्थापित की गई गणेश प्रतिमा के पांडाल में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिससे वह स्थापित की गई प्रतिमा और पांडाल जलकर स्वाहा हो गया। आग की सुचना पर पहुचे पार्षद मनीष मिश्रा ने बताया की रात्रि करीब 1 बजे उन्हें सुचना मिली की गणेश प्रतिमा के पांडाल में अज्ञात कारणों से आग लग गई और वहंा रखे रुपए और सामान भी जल कर राख हो गया है। मौके पर पंहुचे क्षेत्रवासियो में इस बात से काफी आक्रोश था। उधर घटना की सुचना पर अलवर गेट थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

error: Content is protected !!