जयपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती वसुंधरा राजे ने मंगलवार को अपने सरकारी निवास पर श्याम सेवा संघ मानसरोवर की तरफ से 22 सितंबर को होने वाली जन संध्या के लिए श्यामबाबा के सेवा चित्र का विमोचन किया। राजे ने विमोचन के अवसर पर मौजूद सेवा संघ के अध्यक्ष विमल सोनी से जन संध्या को लेकर जानकारी ली और संस्था द्वारा किए जा रहे भक्ति कार्यक्रमों की सराहना की। विमोचन में श्याम सेवा संघ के सदस्य सतीश जैन, राममनोहर खण्डेलवाल, बंशी कथूरिया, श्याम सोढानी, पदमचंद अग्रवाल, योगेश कौशिक, अशोक रावतानी, आरपी शर्मा और सत्यनारायण गुप्ता मौजूद रहे।