र्इआरटी दस्ते ने की पुष्कर के धार्मिक स्थलो की रेकी

bedkhabaadअजमेर। धार्मिक नगरी पुष्कर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए र्इआरटी के विशेष दस्ते ने महत्वपूर्ण स्थानेा की सुरक्षा व्यवस्था जांच की। दस्ते ने जगतपिता ब्रह्राा मंदिर, र्इजराइली धर्मस्थल बैदखबाद, गऊ घाट, सहित महत्वपूणर् धर्मस्थलो में सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। दल ने भोगोलिक सिथतियो का अध्यन कर इस बात की कोशिश की किस तरह किसी भी सम्भावित आतंकि हमले से निपटा जाए। गौरतलब है कि जब से 2611 के मास्टर मांइड डेविड कोलीमोर हेडली ने बैदखबाद की रेकी की है और जगतपिता ब्रह्रा मंदिर का नक्शा आतंकियो के पास से मिला है तभी से पुष्कर को सुरक्षा की दृषिट से संवेदनशिल माना जाता है।

error: Content is protected !!