अजमेर। जिला रसद अधिकारी सहित रसद विभाग के अन्य अधिकारीयों को सुचना देने के बाद भी राशन डीलर के विरूद्ध कोर्इ कार्यवाही नहीं किये जाने से खफा का क्षेत्रवासीयों ने वार्ड 39 के पार्षद शंकर सिंह रावत के नेतृत्व में माखुपुरा र्इलाके की राशन की दुकान संख्या 200 और 247 पर छापामार कार्यवाही करते हुए दुकान के पिछे गाये के खाखले में छूपाके रखे गये फोर्टीफाइड आटे के लगभग 70 कटटे जप्त किये। पार्षद शंकर सिंह ने बताया कि कर्इ बार रसद विभाग को सुचना देने के बाद भी किसी ने यहां आने कि जहमत नहीं उठार्इ। रसद विभाग की इसी कार्यप्रणाली के चलते भ्रष्टाचारी राशन डीलरो मे खोफ खत्म हो गया है। इसके चलते बेरोकटोक कालाबाजारी हो रही है। क्षेत्र मे रहने वाले 750 राशन उपभोक्ताओं मे से दोनो दुकानो पर करीबन 300 उपभोक्ताओं पिछले 3 माह से कोर्इ राशन सामाग्री नही दी जा रही। राशन डीलरों इस कार्यप्रणाली से क्षेत्रवासी खासे परेशान है। क्षेत्रवासीयों और पार्षद ने चेतावनी दी है कि यदि 7 दिन में दोनों दुकानों का लार्इसेन्स निरस्त नहीं किया तो क्षेत्र के जनता उर्ग आन्दोलन करगीं।