अजमेर। जिला कलक्टर श्री वैभव गालरिया ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिले में बारिश से हुए नुकसान का सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। अधिकारियों से कहा गया कि संवदेनशील होकर लोगों को राहत दें। जिला कलक्टर ने पानी भराव वाले क्षेत्रों में विशेष रूप से राहत कार्य करने का कहा।
जिला कलक्टर श्री वैभव गालरिया ने मंगलवार को अपने कक्ष में आपदा प्रबन्धन से जुड़े अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय श्री अजय कुमार शुक्ला व अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि बारिश से क्षतिग्रस्त मकानों का सर्वे करवाएं तथा फसल खराबे का आंकलन करें।
जिला कलक्टर ने अधिकारियों को शीघ्र सर्वे कराने को कहा ताकि पीडि़तों को शीघ्र राहत व मुआवजा दिलाया जा सके। उन्होंने अजमेर उपखण्ड अधिकारी से अजमेर शहर व आसपास बारिश से हुए नुकसार व राहत कार्याें की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में जरूरतमंद परिवारों को भोजन के पैकेट भटवाएं गए। स्थानीय पटवारी व अन्य कर्मचारियों के जरिये नुकसान का आंकलन कर स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
जिला कलक्टर ने नगर सुधार न्यास के विशेषाधिकारी श्री कृष्णावतार त्रिवेदी एवं नगर निगम के अधिशाषी अभियंता श्री अरविन्द यादव से शहर की कॉलोनियों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने न्यास, निगम एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सागर विहार, वैशाली नगर, सुभाष नगर, साकेत नगर, निचली बस्तियों एवं अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में पानी निकालने के लिए लगातार पम्प चालू रखने तथा सड़क व दीवारों की मरम्मत के निर्देश दिए। नगर सुधार न्यास को निर्देश दिए गए कि आनासागर झील के आसपास की कॉलोनियों एवं बस्तियों में पानी भरने की समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाए। इसके लिए तुरन्त कंसलटेंट नियुक्त कर योजना तैयार करें ताकि जल्द निर्माण हो सके। बैठक में प्रशिक्षु आई.ए.एस. श्री ओम कसेरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।