भाजपा मुस्लिमो की सच्ची हितेषी -खान

aभाजपा किसान मोर्चा के जिला मंत्री एवं पुष्कर विधान सभा के दावेदार मुंसिफ अली खान ने आज भाजपाअल्पसंख्यक कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा की भारतीय जनता पार्टी एक राष्ट्रवादी पार्टी हे एवं यहमुस्लिमो की सच्ची हितेषी हे ,उन्होंने कांग्रेश पर आरोप लगाते हुए कहा की कांग्रेश ने  सदेव मुसलमानों काशोसन किया एवं साथ ही भाजपा के प्रती मुसलमानों में भ्रम पैदा कर दिया था लेकिन अब मुस्लिमसमुदाय  जागृत हो चूका हे तथा कांग्रेश की कथनी और करनी को  समज  चूका हे अब वह कांग्रेश केबहकावेमें नहीं आने वाला हे।खान आज किशनगढ़ के झाला मार्केट में आयोजित किशनगढ़ भाजपा अल्पसंख्यकमोर्चा की बैठक में ख्य वक्ता के तौर पर  बोल रहे थे।उन्होंने आगामी 6 अक्टुम्बर को   अजमेर के दोलतबाग में आयोजित होने वाले सुराज सदभावना सम्मेलन में अधिक से अधिक भीड़ जुटाने का कार्यकर्ताओ सेआव्हान किया।  देहात भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री डॉ वसीम ने बताया की बैठक की अध्यक्षताकिशनगढ़ सभापती पाटनी जी ने की तथा बैठक में बतोर विशिष्ठ अतिथि के रूप में अब्दुल वहीद गगवाना,भाजपा नेता हरचंद छारंग आदि मोजूद थे।ज्ञातव्य हे सुराज सदभावना सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधराराजे , सय्यद शाहनवाज़ हुसैन ,युनुस खान ,अमीन पठान समेत कही दिगज भाजपा नेता शिरकत करेंगे।बैठक में मुंशी मोहम्मद ,खलील सोरगर ,मोहस्सिन सुल्तानी , इसहाक झाला ,शाहिद खान कुचील ,अब्दुलगफ्फार ,सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्तिथ थे।

error: Content is protected !!