स्टेशन और ट्रेनों में चोरी और लूटपाट करने वाला गिरोह पकड़ा

giroh pakdaअजमेर। जीआरपी पुलिस ने ट्रेन और रेलवे स्टेशन पर यात्रियो के साथ लूटकी वारदात अंजाम देने वाले गिर¨ह के सरगना सहित 10 सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आर¨पी बिहार के है ज¨ आमतोर पर अजमेर के साथ ही दिल्ली और जयपुर में वारदाते अंजाम दे रहे थे। ट्रेन में लूट की बढती वारदात से परेशान जीआरपी के सभी थान के  अतिरिक्त सर्तकता बरतने के र्निदेश दिए गये है। गुरूवार को अजमेर रेलवे स्टेशन के प्लेटफर्¨म नंबर 4 पर मुखबिर की सुचना पर 10 युवक¨ क¨ पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान इस बात का खुलासा हुआ की पकडे गये सभी युवक बिहारी गेंग के सदस्य है जो आमतौर पर ट्रेन में यात्रा करने वाले बिहारी मुसाफिरो को अपनी वारदात का निशाना बनाता है। गिरफ्तार हुए गिर¨ह के सरगना मन¨ज पासवान उर्फ तरुण के अनुसार गिर¨ह के सभी सदस्य वारदात क¨ अंजाम देने के बाद जयपुर जाते थे। जहां तरुण ने एक मकान किराए पर ले रखा है। लूट के माल का बंटवारा जयपुर ही किया जाता था। जीआरपी इस गिर¨ह से पूछताछ में जुटी है। उसे आशा है की गिर¨ह द्वारा अंजाम दी गई बडी वारदातो का भी खुलासा ह¨ सकता है। पुलिस की एक टीम इस गिर¨ह के जयपुर स्थित ठिकाने को तलाशने के लिए जयपुर रवाना हो गई है।वहीं गिरोह के सभी सदस्यो को गुरूवार को अदालत में पेश किया गया जहां से सभी को जेल भेज दिया गया।

error: Content is protected !!