केकड़ी। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा शहर व देहात मण्डल की बैठक शुक्रवार को हरिजी की बगीची में संपन्न हुई। बैठक में अजमेर देहात महिला मोर्चाध्यक्ष निर्मला कंवर ने भी शिरकत की। इस अवसर पर निर्मला कंवर ने 18 अक्टूबर को जयपुर के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली महिला जनआक्रोश रैली की रूपरेखा बताते हुए कहा कि रैली को भाजपा की नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वाराज,सांसद हेमामालिनी,पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरण माहेश्वरी व महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष सुमन शर्मा सहित पार्टी के कई राष्ट्रीय व राज्य के नेता संबोधित करेगें। बैठक को महिला मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आशाकंवर,जिला कोषाध्यक्ष संतोष देवी जैन,महिला मोर्चा शहर अध्यक्ष चित्रा व्यास,देहात अध्यक्ष सज्जन कंवर,शहर मण्डल अध्यक्ष रामनिवास तेली,महामंत्री अनिल राठी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज राज्य में भ्रष्टाचार,महंगाई चरम पर हैं और महिलाओं पर अत्याचार हो रहा हैं मगर राज्य सरकार इन पर काबू पाने में पूर्ण रूप से विफल साबित हुई हैं,इसलिये ऐसी सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिये महिलाओं को आगे आना होगा व महिलाओं की हितेशी रही वसुंधरा राजे के नेतृत्व में राजस्थान में भाजपा की सरकार बनानी होगी। इस अवसर पर सभी से 18 अक्टूबर को अधिक से अधिक महिलाओं को जयपुर में होने वाली रैली में भाग लेने के लिये आव्हान किया गया। इस अवसर पर पूनम कंवर,मीना आचार्य,कशिश,कमला धोबी,मथुरा,सीता देवी,अन्जू,आशा देवी,कमलेश कंवर,निशा प्रेम,अंकिता,लाली सहित अनेकों महिला कार्यकर्ता उपस्थित थी।
आज होगी घर-घर में घट स्थापना

आज से शारदीय नवरात्र शुरू हो रहे हैं। नवरात्र के पहले दिन आज घर-घर में घट स्थापना होगी। नवरात्रा के पहले दिन आज मां शैलपुत्री की पूजा की जाती हैं इसलिये इन्हे माता का प्रथम रूप दुर्गा भी कहा जाता हैं। पर्वतराज हिमालय के घर पुत्री के रूप में उत्पन्न होने के कारण माता के इस अवतार का नाम शैलपुत्री पड़ा। नवरात्रा के पहले दिन भक्तजन अपने घरों में कलश की स्थापना भी करेगें और आगामी 8 दिनों तक माता के दरबार में पूजा अर्चना की जायेगी। माना जाता हैं कि नवरात्रा में माता की पूजा करने वालों की मां सुनती हैं और उनके जीवन में खुशहाली व सुख समृद्धि लाती हैं। वहीं नवरात्र को लेकर क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में भी माता का विशेष श्रंगारित रूप देखने को मिलेगा व मंदिरों में भक्तजनों की भीड़ देखने को मिलेगी। इसके साथ ही नवरात्र में आयोजित होने वाले डांडिया रास समारोहों की भी केकड़ी शहर में धूम रहेगी। शहर में अनेकों स्थानों पर माता के भक्तों द्वारा विशेष पाण्डाल बनवाये गये हैं जहां रोजाना डांडिया रास कार्यक्रम आयोजित होगा। शहर के खिड़की गेट,पुरानी केकड़ी,ब्यावर रोड़,जयपुर रोड़,काजिपुरा सहित अनेकों स्थानों पर डांडिया रास की धूम देखने को मिलेगी। इसके साथ ही इन कार्यक्रमों में अनेकों प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जायेगा।
पंचायत सचिव व सरपंच ने नहीं दी सूचनाऐं
ग्राम पंचायत सांपला निवासी मनीष कुमार रेगर ने जनहित भ्रष्टाचार के विरूद्ध कार्यवाही हेतु ग्राम पंचायत सचिव गोपाल सिंह राठौड़ व ग्राम पंचायत सरपंच मधुदेवी से सूचना के अधिकार के तहत ग्राम पंचायत में हुए कार्यों की सूचना के लिये आवेदन 15 फरवरी को किया था मगर आज तक सूचनाऐं उपलब्ध नहीं कराई गई। प्रार्थी द्वारा अपील भी पेश की गई परन्तु सचिव व सरपंच द्वारा सूचना उपलब्ध नहीं करवाई गई व सूचना आयोग से आदेश लेकर आने की बात कही गई।
बड़वा समाज के चुनाव 20 को
अखिल भारतीय बड़वा ÓरावÓ महासभा के प्रान्तीय चुनाव 20 अक्टूबर को भीलवाड़ा में स्थित निमार्णाधीन छात्रावास में आयोजित होगें। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र सिंह राव ने बताया कि इसमें राजस्थान एवं मध्यप्रदेश से समाज के लोग भाग लेगें। राव ने बताया कि निर्वाचन प्रकिया द्वारा राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन किया जायेगा। निर्वाचन प्रकिया निष्पक्ष एवं नियमानुसार संपन्न कराने हेतु पर्यवेक्षक के रूप में इन्द्रसिंह राव ÓÓआरएएसÓÓ व ओमप्रकाश राव ”आरपीएसÓÓ को नियुक्त किया गया हैं।
महासभा केकड़ी कोषाध्यक्ष राधेश्याम गोपलान के अनुसार निर्वाचन कार्यक्रम में केकड़ी क्षेत्र में स्थित इकाइयों में हिंगोनिया से गोविन्द सिंह राव,मानसिंह राव,कणेईकला से बजरंग सिंह राव,हिम्मत सिंह राव,देवल से दशरथ सिंह राव,शिवदान सिंह राव,केकड़ी से अशोक सिंह,लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में समाज बंधु भाग लेगें।
-पीयूष राठी