अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेषक श्री पी.एस. जाट ने कहा कि अजमेर शहर में विद्युत क्षेत्र में किए जा रहे तकनीकी कार्यो से आने वाले समय में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के शहर की पहचान बनेगी। प्रबंध निदेषक मंगलवार को अजमेर के प्रेस क्लब में सिटीजन्स कॉउन्सिल एवं जिला पत्रकार संघ द्वारा उनके सम्मान में आयोजित अभिनन्दन समारोह को संबोधित कर रहे थे। श्री जाट का हाल ही लंदन में महात्मा गांधी सम्मान-2013 तथा दिल्ली में राष्ट्रीय एकता सम्मान-2013 से सम्मानित किया गया था। लंदन में श्री जाट को यह सम्मान इंग्लैण्ड़ की ऊर्जा मंत्री बेरोनस संदीप वर्मा तथा एन.आर.आई. वेलफेयर सोसायटी ऑफ इंडिया के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष गौहर नवाब ने प्रदान किया था।
प्रबंध निदेषक ने बताया कि अजमेर शहर में विद्युत के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यो में पर्याप्त बजट हैं, इसके चलते षहर को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के विद्युत तंत्र ‘‘सुपरवाईजरी कन्ट्रोल डाटा एक्वीजिषन सिस्टम (स्काडा) से जोड़ा जा रहा हैं। इस सिस्टम के तहत एक छोटे से नियंत्रण कक्ष से शहर की बिजली व्यवस्था को नियंत्रित एवं संचालित किया जा सकेगा। शहर के सभी 33 केवी विद्युत सब स्टेषन इसी प्रणाली से संचालित किए जाएंगे। इसी कड़ी में शहर के बीचों बीच स्थित पुराने विद्युत मुख्यालय हाथीभाटा पावर हाउस परिसर में गैस इन्सुलेटेड 132 केवी विद्युत ग्रिड भी बनाया जा रहा हैं। जिसकी अनुमानित लागत करीब 150 करोड़ रूपए हैं।
समारोह में सिटीजन्स कॉउन्सिल के महासचिव श्री दीनबंधु चौधरी ने श्री जाट का माल्यार्पण किया तथा कहा कि श्री पी.एस. जाट के कार्यकाल के दौरान अजमेर शहर में विद्युत क्षेत्र में काफी तरक्की हुई हैं। ये अजमेर का सौभाग्य हैं। उनकी सोच सदैव सकारात्मक रही हैं उसी का परिणाम हैं कि आज लोगों को अच्छी गुणवत्ता का बिजली उपलब्ध हो रही हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि श्री जाट के कार्यकाल में अजमेर शहर इसी तरह विद्युत के क्षेत्र में ऊंचाईयां छुएगा तथा औद्योगिक क्षेत्र में भरपूर विकास होगा।
इस अवसर पर रेल्वे के सेवानिवृत सीईओ डॉ. पी.आर. राठी, लघु उद्योग के पूर्व अध्यक्ष श्री आर.एस. चोयल, बंषीवाल रोलिंग मिल्स के चेयरमेन श्री मनोहर गही, अजमेर ऑटो एजेन्सी के श्री एस.पी. सहगल तथा जीव सेवा समिति के सचिव श्री जगदीष वच्चानी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री पी.एस. जाट के कार्यो की सराहना की।
मुकेष भार्गव का सम्मान – अजमेर निवासी राजसमंद के जिला आबकारी अधिकारी के पद पर रहते हुए श्री मुकेष भार्गव ने चेतक एक्सप्रेस की चपेट में आने से दो महिलाओं की जान बचाने के लिए श्री भार्गव को राजा मानसिंह प्रथम वीरता पुरस्कार से जयपुर में सम्मानित किया गया था, उन्हें भी इस मौके पर अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेषक श्री पी.एस. जाट ने सम्मानित किया। समारोह में अजमेर डिस्कॉम के तकनीकी निदेषक श्री के.सी. गोइदानी, मुख्य अभियंता श्री बी.एस. रत्नू, अधीक्षण अभियंता श्री एन.एस. निर्वाण, जिला पत्रकार संघ के महासचिव श्री अनिल माहेष्वरी, श्री डी.एल. त्रिपाठी सहित सिटीजन्स काउन्सिल एवं जिला पत्रकार संघ के सदस्यगण तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुश्री वृतिका शर्मा ने किया।
