विधानसभा चुनावो के लिए नामांकन भरने का हुआ श्रीगणेश

naamankan01अजमेर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करवाने का श्रीगणेश मंगलवार से हो गया है। अजमेर में पहले दिन केवल उत्तर विधानसभा क्षेत्र के लिए एक मात्र नामांकन दाखिल किया गया है। अजमेर जिले में पहला नामांकन अजमेर उत्तर के लिए नारायणदास सिंधी ने भरा है। नारायणदास ने नामांकन दाखिल करने के बाद दावा किया कि उनका उद्देश्य राजनीती नहीं है वे केवल समाजसेवा के लिए विधायक बनना चाहते है। आल इंडिया स्माल एंड मीडियम जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रिय अध्यक्ष नारायणदास इससे पूर्व भी कई बार चुनाव में ताल ठोक चुके है यह अलग बात है कि हर बार उन्हें ना केवल हार का सामना करना पड़ता है बल्कि हर बार उनकी जमानत भी जपत होती आयी है। अजमेर उत्तर के अलावा अजमेर जिले में कही से भी किसी उम्मीदवार के नामांकन दाखिल करवाने कि कोई खबर प्राप्त नहीं हुई है।

error: Content is protected !!