अजमेर। अजमेर उत्तर के भाजपा प्रत्याषी प्रो. वासुदेव देवनानी के प्रमुख चुनाव कार्यालय का कल बुधवार प्रातः 09.00 बजे ष्षुभारम्भ होगा। भाजपा शहर जिला महामंत्री श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया कि जैन नसियां जी के पास खोले जाने वाले प्रमुख चुनाव कार्यालय के उद्घाटन प्रातः 09.00 बजे किया जायेगा।
गुंजने लगा चप्पा चप्पा भाजपा
अजमेर। अजमेर उत्तर के भाजपा प्रत्याषी प्रो. वासुदेव देवनानी ने आज केसरगंज स्थित जैन मन्दिर में आर्यिका सृष्टि भूषण माताजी के दर्षन कर आषीर्वाद लेकर आज के जन-सम्पर्क अभियान का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर श्री अषोक जैन, श्री प्रदीप जैन, श्री मनोज जैन, पूर्व पार्षद श्रीमती कमलेष जैन सहित बड़ी संख्या में समाज बंधु उपस्थित थे।
इसके पष्चात् उन्होनें वार्ड़ 17 में सोनी मौहल्ला, चांद बावड़ी, रावण की बगीची, कुम्हार मौहल्ला, ठठेरा चौक, ऊसरी गेट सहित विभिन्न क्षेत्रों मे सघन जन-सम्पर्क कर अजमेर के विकास के लिए भाजपा को वोट देने की अपील की। इनके साथ पार्षद श्रीमती विनीता जैमन, पूर्व पार्षद सतीष बंसल, रमेष सोनी, अषोक झामनानी, राजू श्रीवास्तव, बालेष गोयल, योगेष, आनन्द टिंकर, फुला रानी, आषा रानी, मोहन लुहार, बुद्धाराम लुहार, चेतन, ललित सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
वार्ड़ नं. 03 में फॉयसागर रोड़, प्रेम नगर, कालीमाता मन्दिर क्षेत्र में जन-सम्पर्क किया। उनके साथ शहर जिला उपाध्यक्ष सीताराम शर्मा, पूर्व पार्षद अजय वर्मा, सुलोचना शुक्ला, गोपाल सिंह शेखावत, जितेन्द्र चौहान, कल्पना कॉसवा, विनीत पारीक, सुनील राजावत सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सम्पर्क – नीरज जैन – 9414241415
कार्यालय प्रभारी