जिले में 88 प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन

मंगलवार को मसूदा में सर्वाधिक 31 प्रत्याशियों ने दाखिल किया पर्चा
election 2013अजमेर। विधानसभा चुनाव के तहत मंगलवार को नामांकन पत्र प्रस्तुत करने के अंतिम दिन जिले के आठ विधानसभा क्षेत्रों में 88 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। कल बुधवार को इन नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। जबकि 16 नवम्बर को नाम वापसी की अंतिम तिथि है।
किशनगढ़ के रिटर्निंग अधिकारी श्री प्रभाती लाल जाट ने बताया कि मंगलवार को निर्दलीय प्रहलाद सिंह, एन.पी.ई.पी.टी. के गोपाल, एन.सी.पी. के उजीर खॉ, निर्दलीय सत्यनारायण सेन, बंसत कुमार एवं रामसिंह चौधरी ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
पुष्कर के रिटर्निंग अधिकारी श्री राष्ट्रदीप यादव ने बताया कि मंगलवार को बसपा के दिलीप पुत्र नाथूलाल, जागो पार्टी के ईदरीस मोहम्मद पुत्र छोटू खान, भारतीय युवा शक्ति पार्टी के गोपाल महाराज पुत्र भैरों सिंह, अखिल भारतीय आम जन पार्टी के लतीफ अली पुत्र जरदार खान, एन.पी.ई.पी.टी. के नारायण सिंह पुत्र छीतर व निर्दलीय मजीद अली पुत्र जलालुद्दीन ने नामांकन पत्र दाखिल किए।
अजमेर उत्तर के रिटर्निग अधिकारी श्री जब्बर ंिसंह ने बताया कि मंगलवार को इण्डियन नेशनल कांग्रेस के श्रीगोपाल, निर्दलीय सोहनलाल, बाबूसिंह, कैलाश चन्द्र, बसपा से हीरालाल, निर्दलीय हरीराम, मुन्ना मारवाड़ी, मिठ्ठूसिंह रावत,सलीम खान, जागो पार्टी से दिलदार, बसपा के सैयद दानिश एवं पुखराज ने नामांकन पत्र दाखिल किए।
अजमेर दक्षिण के रिटर्निग अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि एन.पी.ई.पी.टी.के सुरेश, निर्दलीय ओमप्रकाश, मदन लाल बारोलिया, सोहनलाल, नरेन्द्र कुमार संभरवार, कुमारी द्रोपदी, मधु देवी चौहान ने नामांकन पत्र दाखिल किए।
नसीराबाद के रिटर्निंग अधिकारी श्री सुरेश सिंधी ने बताया कि आज निर्दलीय सलामुद्दीन, संगीता, प्रभु, राजेश, सलाम, भारतीय युवा शक्ति पार्टी के सत्यनाराण, निर्दलीय सुक्खा व सुआलाल गुंजल ने नामांकन पत्र दाखिल किए।
ब्यावर के रिटर्निग अधिकारी श्री भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि मंगलवार को निर्दलीय देवीशंकर, प्रभुसिंह, पप्पू काठात, नरेश कुमार, इन्दर सिंह, श्रवण सिंह पुत्र गोकुल, भारतीय युवा शक्ति पार्टी के श्रवण सिंह पुत्र बाबू, महादेव, आई.एन.सी. के पारसमल जैन, भारत नव निर्माण पार्टी के बिरदीचंद माली, निर्दलय तेजमल जैन एवं आई.एन.सी.के मनोज चौहान ने नामांकन दाखिल किया।
मसूदा की रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती अनुपमा टेलर ने बताया कि मंगलवार को भाजपा से सुशील कंवर पलाड़ा, निर्दलीय मांगीलाल जांगिड, मेहबूब, किशन गोपाल कोगटा, चतर सिंह पीपाड़ा, हाफिस जमालुद्दीन, भंवरलाल बूल्ला, संजय कुमावत, राजेन्द्र छीपा, बसपा के गोविन्द, निर्दलीय पुष्कर नारायण, शांतिलाल गुर्जर, कमलेश, ओमप्रकाश खाती, नवीन शर्मा, रामकिशन, भंवर ंिसंह पलाड़ा, बच्चू सिंह, रामचन्द्र, अजीज खान चीता, वेद प्रकाश सिंह चौहान, वाजिद अली चीता, ओमप्रकाश भड़ाना, आदम खान, नारायण लाल जोशी ने नामांकन पत्र दाखिल किए।
केकड़ी के रिटर्निंग अधिकारी श्री राजेन्द्र सारस्वत ने बताया कि मंगलवार को लोकदल के कमलेश कुमार माली, बहुजन संघर्ष दल के चन्द्र प्रकाश लोहार, एन.पी.ई.पी.टी.के सूरज करण मीणा, एन.सी.पी. के बाबूलाल सिंगारियां, भारतीय युवा शक्ति पार्टी के रामप्रसाद गुर्जर एवं निर्दलीय तेजपाल चौधरी ने नामांकन दाखिल किया।

अजमेर जिले में आठ सामान्य ऑब्जर्वर
अजमेर। विधानसभा चुनाव 2013 के तहत अजमेर जिले के 8 सामान्य पर्यवेक्षक नियुक्त किये गए है जो सर्किट हाउस अजमेर में ठहरे हुए है। सभी पर्यवेक्षक 13 नवम्बर से प्रतिदिन सांयकाल 4 से 5 बजे तक संबंधित विधानसभा के रिटर्निग अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध रहेंगे। कोई भी व्यक्ति सम्पर्क कर सकता है। इनकी महत्वपूर्ण जानकारी निम्न प्रकार है।
श्री रूपिन्द्र सिंह
अजमेर उत्तर
8764207027
0145-26201102
श्री यू.जी. अवासक
अजमेर दक्षिण
8764207028
0145- 2622158

श्री आकाश मोहपात्रा
नसीराबाद
8764207029
0145-2620290

श्री डी.एम. शुक्ला
ब्यावर
8764207030
0145-2621514

श्री एस.ई. हुसैन काजमी
मसूदा
8764207032
0145-2622267

श्री ए.भास्कर रेड्डी
केकड़ी
8764207035
0145-2620361

श्री अरविन्द कुमार द्विवेदी
पुष्कर
8764207026
0145-2620297

श्री कौशलेन्द्र कुमार
किशनगढ़
8764207023
0145-2620394

error: Content is protected !!