गोयल को 25वीं पुण्य तिथि पर दी भावभीनी श्रृद्धांजली

DSC09171DSC09252अजमेर! अजमेर शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी एवम् समाजसेवी गोयल व उनके परिजनों ने जे. एल. एन. के डॉक्टर, संस्कृति द स्कूल के समस्त स्टाफ, विद्याािर्थयों तथा अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ स्वर्गीय श्री षिवषंकर गोयल की 25वीं पुण्यतिथि पर उनके ही नाम पर स्थापित राजकीय कैंसर व उपचार केन्द्र में अत्यन्त सादगी व गरिमापूर्ण ढंग से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरूआत श्री षिवषंकर गोयल की धर्मपत्नि श्री सरवनी देवी एवम् डॉ पी. केसारस्वत, डॉ. अषोक चौधरी, डॉ. टी. सी. जैन तथा श्री श्रीकिषन गुप्ता के द्वारा पुष्पाजंलि व मधुर भजन से हुई । कार्यक्रम में उपस्थित सभी चिकित्सकों को स्मृति चिहन भेंट किये गये ।
इस अवसर पर श्री सीताराम गोयल ने अपने पिताश्री की पुण्य स्मृति में षिक्षा के क्षेत्र में, तथा अस्पताल के लिए विभिन्न घोषणा करते हुए कहा कि आगामी माह में सहभागिता से जे. एल. एन. अस्पताल के कैंसर उपचार के लिए ब्रेकी थेरेपी के लिए भवन निर्माण, कैंसर जैसे असाध्य रोग के प्रति जाग्रति हेतु एवम् ऑखांे के उपचार के लिए निःषुल्क कैम्प आयोजित किए जाऐगें । श्री षिवषंकर चैरीटेबल ट्रस्ट द्वारा संस्कृति द् स्कूल में स्कॉलरषिप टैस्ट आयोजित किया जायेगा, जिसमें 100 प्रतिषत अंक हासिल करने वाले प्रथम पॉच मेधावी विद्यार्थियों को पूर्ण निःषुल्क षिक्षा, अगले पॉंच विद्यार्थियोंको पूर्ण टयूषन फीस माफ तथा उसके बाद के पॉंच
विद्यार्थियों की 50 प्रतिषत तक टयूषन शुल्क माफ की जाएगी। इसी तरह उच्च षिक्षा के क्षेत्र में कॉंमर्स, साइन्स/मैथ्स तथा साइन्स बॉयो में भविष्य बनाने वाले आर्थिक रूप से अषक्त मेधावी विद्यार्थियों को अच्छे अंक हासिल करने पर स्कॉलरषिप दी जाएगी ।
उक्त घोषणाओं के साथ ही गोयल परिवार की ओर से जे. एल. एन. अस्पताल तथा जनाना अस्पताल के सभी वार्डो मे पानी की इन्सुलेटेड बोतल, स्टील की दो बैंच एवं विभिन्न राजकीय विद्यालयों में स्वेटर वितरित किये गये एवं षिवस्मृति में ‘जल मन्दिर’ की स्थापना की गई । कार्यक्रम में डॉ. अषोक चौधरी, डॉं. टी. सी. जैन एवं डॉ. पी.के. सारस्वत ने अपने विचार रखें तथा सभी से अस्पतालयों में हर संभव सहायता करने की अपील की । कार्यक्रम में डॉ. पी.सी. टॉक, श्री कपूरचन्द्र जी अग्रवाल, श्री जगदीष बच्चानी, श्री टी.सीमाहेष्वरी एवं डॉ. श्याम बूथड़ा आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे । अन्त में संस्कृति द स्कूल के प्राचार्य ले.कर्नल ए. के. त्यागी ने डॉक्टर्स एवम् अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।

error: Content is protected !!