रघु शर्मा ने गांव-गांव घूमकर किया जनसंपर्क

13-10-13केकड़ी। कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रघु शर्मा ने बुधवार को क्षेत्र के कई गांवों में घूम-घूम कर दौरा कर ग्रामवासियों से जनसंपर्क किया। इस दौरान जगह-जगह कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. शर्मा का माल्यार्पण कर साफा बंधवा कर स्वागत किया गया। कार्यकारी 4लॉक अध्य्क्ष रतन पंवार ने बतया कि डॉ. शर्मा ने छाबडिय़ा, चेच्या का खेड़ा, जूनियां, अ6बापुरा, केसरपुरा, बिलावटिया खेड़ा, पीपरोली व हिंगोनियां आदि गांव में कांग्रेसजनों एवं ग्रामीण मतदाताओं की बैठकों को स6बोधित करते हुए डॉ. शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने सभी वर्गों के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने विकास के साथ कदम मिलाकर कांग्रेस के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान करने क़ी अपील की। डॉ. रघु शर्मा ने नायकी से दौरे की शुरुआत करते हुए कल्याणपुरा, धुंवालिया, रामपुरा, लसाडिय़ा आदि गॉवो में मतदाताओ से रुबरु होकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान उनके साथ पूर्व सरपंच संघ अध्य्क्ष शेलेन्द्र सिंह शक्तावत, उपप्रधान छोटूलाल गुजराल, समाजसेवी जगदीश मेवाड़ा, 4लॉक अध्य्क्ष छोटूलाल कुमावत, केवीएसएस अध्यक्ष मदनगोपाल चौधरी, पूर्व अध्यक्ष केसरलाल चौधरी, एडवोकेट मो. सईद नकवी, मण्डी उपाध्य्क्ष किशन परेवा, कंवरअली सोरगर, नूर मोहमद, व1फ सदर मोह6मद इब्राहिम, सीआर किशनगोपाल सेन, सरपंच बद्री लाल गुर्जर, प्रधान धाकड़, मदन लाल गुर्जर सहित अन्य मौजूद थे। पंवार ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रघु शर्मा गुरुवार को सुबह ८ बजे गोपालपुरा, साढे ८ बजे उंकारपुरा, नौ बजे राजपुरा, साढ़े नौ बजे मोड़ी, दस बजे गोविंदपुरा, साढे दस बजे टांकावास, ११ बजे देवखेड़ी, साढे ग्यारह बजे जेतपुरा में जनसंपर्क करेंगे। इसके बाद दोपहर बारह बजे बाजटा, एक बजे चाँदथली, डेढ बजे सुंदरपुरा, दो बजे कालेड़ा कंवरजी, तीन बजे टोपा, साढ़े तीन बजे रात्या, चार बजे नाड़ी, शाम साढे चार बजे घटियाली और शाम साढ़े पाँच बजे जसवंतपुरा में आम मतदाताओं व कांग्रेस जनो से जनसंपर्क करेंगे।
-पीयूष राठी

error: Content is protected !!