कांग्रेसी राज ने फैलाया हर स्तर पर भ्रष्टाचार और महंगाई

131113 Badarda 1131113 Badarda 2131113 Tejpuria 3राजसमंद / भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजसमंद विधायक व भाजपा प्रत्याशी किरण माहेश्वरी ने कहा देश मे हर स्तर पर कांग्रेसी राज ने फैलाया भ्रष्टाचार और महंगाई, इसके लिए कांग्रेस पार्टी व उसके नेता जिम्मेदार है। यह बात उन्होने बुधवार को ग्राम पंचायत पिपरडा के नोहरा व भागल स्थान पर चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कही। विधायक माहेश्वरी ने कहा देश आजादी के पैसठ वर्ष मे से चौपन वर्ष कांग्रेस ने राज किया लेकिन कांग्रेस पार्टी की गलत नितियो के कारण आज आमजन का जीना दुर्भर हो गया है।

किरण नें कहा भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी, आतंकवाद, अपराधिकरण व कुशासन से लोग त्रस्त है, उन्होने कहा आज समय आ गया है कांग्रेस को जड से उखाड फेंकने का। विधायक माहेश्वरी ने मौके पर उपस्थित जनबल से भाजपा के पक्ष मे मतदान कर सुराज लाने की भी अपील की। प्रवक्ता किशोर गुर्जर ने बताया कि बुधवार को विधायक माहेश्वरी ने ग्राम पंचायत बडारडा, ग्राम तेजपुरिया, देवाणा, मजा, नान्दोडा, अभजी का खेडा, चिन्तामणी का मादडा, दोवड, ग्राम पंचायत पिपरडा ग्राम देवपुरिया, शंकरपुरा, नगर परिषद के गणेश नगर, व शिव नगर का चुनावी दौरा किया और आमजन से मत व समर्थन मांगा, दौरा देर रात तक जारी रहा। इस दौरान जगह जगह ग्रामवासियो ने विधायक माहेश्वरी का फुल माला व इकलाई ओढा कर स्वागत सम्मान किया विधायक माहेश्वरी ने फरारा महादेव के दर्शन भी किए।

दौरे के दौरान पूर्व प्रधान भानु पालीवाल, भाजपा जिला महामंत्री श्रीकृष्ण पालीवाल, ग्रामीण अध्यक्ष गोपाल पालीवाल, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष नर्बदाशंकर पालीवाल, वेणीराम कुमावत, जगदीश पालीवाल, गणेश पालीवाल, गिरिराज श्रीमाली, केशरसिह सोलंकी, मानाबा गुर्जर, महेन्द्र सिह सोलंकी, राधेश्याम सुथार, हुकम सिह डुलावत, उदयराम गायरी, कन्हैयालाल प्रजापत, गणेश गुर्जर, रतन खटीक, चन्द्रकान्त सालवी राजकुमार तेली, जसवन्त सिह राठौड, रतन जाट व कई कार्यकर्ता साथ रहे।

किरण माहेश्वरी का गुरूवार को दौरा – विधायक माहेश्वरी गुरूवार को प्रातः आठ बजे से रेलमगरा क्षैत्र की ग्राम पंचायत खडबामनिया, ग्राम सोनियाना, छतरीखेडा, जगपुरा, दामोदरपुरा, लक्ष्मीपुरा, अमरपुरा, कीरखेडा, गणेशपुरा, मखनपुरिया, सुनारियाखेडा, ग्राम पंचायत काबरा, नया दरीबा, ग्राम पंचायत कोटडी, व चौकडी के चुनावी दौरे पर रहेंगी।

error: Content is protected !!