अरांई। काग्रेंस पार्टी के प्रत्याशी व पूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया ने तहसील मुख्यालय पर बुधवार को अपने चुनावी कार्यालय का उद्द्याटन किया। काग्रेंसी कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने सिनोदिया का माला व साफां बधांकर स्वागत किया। कार्यालय के उद्द्याटन के बाद सिनोदिया ने कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर प्रचार प्रसार की रणनीति तैयार की। साथ ही मुख्य बाजार में जनसम्पर्क कर काग्रेंस पार्टी को समर्थन देने की अपील की। काग्रेंस ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश जोशी, पूर्व प्रधान नाहरसिंह मेहता, सरंपच भवंरगोपाल गौड, जिला महामंत्री हनुमान गौरेली, राकेश शर्मा, अखबर बादशाह, हाजी प्यार मोहम्मद, शक्की मोहम्मद, अल्पसंख्यक ब्लॉक अध्यक्ष रसीद मोहम्मद, रामनिवास किराडिया, पूर्व जिला परिषद सदस्य जसराज चौधरी, नरेन्द्र सारण, लालाराम गुर्जर, गोपाल भुवांल, ब्लॉक उपाध्यक्ष कमलेश गौड, सरपंच अमरदुर्गेश कवंर, हरीराम गीला, पूर्व सरपंच बिरदीचन्द्र शर्मा, कानाराम मेघवंशी, ब्रजराज सिंह राठौड, सुमेर चौधरी गागुन्दा सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
एनएसएस का एक दिवसीय शिविर आयोजित
कस्बे के स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय के छात्रों ने श्रमदान किया। समापन कार्यक्रम में प्रधानाचार्य हरदयाल जाट ने छात्रों को समाज सेवा के तहत जीवन में परिवर्तन को लेकर सम्बोधित किया। वहीं शिविर प्रभारी फैजुल हसन ने छात्रों को वर्षा जल सग्रंहण के तौर तरीकों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। अध्यापक सोमप्रकाश रतावा, पुरूषोतम लाल औझा, दीनदयाल उदय, धर्मसिंह मीणा आदि शिक्षक उपस्थित थे।
जागरूकता रैली निकाली
समीपवर्ती ग्राम सील के राजकीय माध्यमिक विद्यालय सील में छात्रों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। प्रधानाध्यापक प्रकाश चन्द्र पारीक ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान छात्रों ने गली मौहल्लों में मतदान को लेकर जागरूकता लाने वाले नारों का बखान किया। अध्यापक शम्भुदयाल मीणा ने छात्रों क ो मतदान का महत्व बताया। आगंनबाडी कार्यकर्ता सरस्वती प्रजापत,पृथ्वीपाल शर्मा, राधेश्याम मीणा सहित शिक्षक रैली में उपस्थित थे। इसी प्रकार तिहारी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य रमेशचन्द्र शर्मा ने जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
-मनोज सारस्वत