जिले में कई प्रत्याशियों के नामांकन खारिज

election 2013अजमेर। विधानसभा चुनाव में नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद बुधवार को जिले के आठों विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन पत्रों की जांच की गई। कई विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों के नामांकन खारिज हुए हैं।
अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह राठौड ने बताया कि निर्दलीय प्रत्याशी मधु देवी चौहान का नामांकन पत्र प्रत्याशी व प्रस्तावकों के हस्ताक्षर नहीं होने, जाति प्रमाण पत्र नहीं देने तथा शपथ पत्र नहीं उपलब्ध कराने के कारण खारिज कर दिया गया हैं।
अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी श्री जब्बर सिंह ने बताया कि मोहम्मद शमीम का नामांकन पत्र सिंबल नहीं होने व प्रत्याशी के सजायाफ्ता होने, सुरेश चन्द्र सोनी का नामांकन आईएनसी का सिंबल नहीं होने, हीरालाल का नामांकन बीएसपी का सिंबल नहीं होने तथा जागो पार्टी के दिलदार का नामांकन प्रस्तावकों के हस्ताक्षर नहीं होने के कारण निरस्त किया गया।
केकड़ी के रिटर्निंग अधिकारी श्री राजेन्द्र सारस्वत ने बताया कि निर्दलीय तेजपाल चौधरी का नामांकन पत्र प्रस्तावक पूरे नहीं होने के कारण निरस्त किया गया।
ब्यावर के रिटर्निंग अधिकारी श्री भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि पारसमल जैन का नामांकन पत्र आईएनसी का सिंबल नहीं होने, बिरदीचंद का नामांकन प्रस्तावक पूरे नहीं होने तथा श्रवण सिंह पुत्र् बाबु का नामांकन प्रस्तावक पूरे नहीं होने के कारण खारिज किया गया।
नसीराबाद के रिटर्निंग अधिकारी श्री सुरेश सिंधी ने बताया कि भारतीय युवा शक्ति पार्टी के सत्यनारायण का नामांकन प्रस्तावक पूरे नहीं होने के कारण खारिज किया गया।
मसूदा की रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती अनुपमा टेलर ने बताया कि प्रत्याशी भंवरसिंह पलाड़ा का नामांकन भाजपा का सिम्बल नहीं होने पर खारिज किया गया। पुष्कर व किशनगढ़ में सभी प्रत्याशियों के नामांकन पत्र सही पाए गए।

पर्यवेक्षक करेंगे जनसुनवाई
मसूदा विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक श्री एस.ई.हुसैन काजमी चुनाव संपन्न होने तक रोजाना शाम 4 से 5 बजे तक आमजन सुनवाई के लिए उपखंड अधिकारी कार्यालय मसूदा में बैठेंगे । श्री काजमी का मोबाईल नम्बर 8764207032 है ।

अजमेर जिले में आठ सामान्य ऑब्जर्वर
विधानसभा चुनाव के लिए अजमेर जिले के लिए नियुक्त आठों सामान्य पर्यवेक्षक प्रतिदिन सायं चार से पांच बजे तक संबंधित विधानसभा के रिटर्निग अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध रहेंगे। जिले के समस्त सामान्य पर्यवेक्षक सर्किट हाउस अजमेर में ठहरे हुए है।
कोई भी व्यक्ति यदि चुनाव पर्यवेक्षक से सम्पर्क करना चाहता है तो वह संबंधित रिटर्निग अधिकारी कार्यालय में सम्पर्क कर सकता है इसकी महत्वपूर्ण जानकारी इस प्रकार है।
अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के लिए श्री रूपिन्द्र सिंह आई.ए.एस. को पर्यवेक्षक बनाया गया है जिनके मोबाईल नम्बर 8764207027 तथा दूरभाष एवं फैक्स नम्बर 0145-2620110 है। अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के लिए श्री यू.जी.अवासक आई.एफ.एस. को पर्यवेक्षक बनाया गया है जिनके मोबाईल नम्बर 8764207028 तथा दूरभाष एवं फैक्स नम्बर 0145- 2622158 है। नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र के लिए श्री आकाश मोहपात्रा आई.ए.एस. को पर्यवेक्षक बनाया गया है जिनके मोबाईल नम्बर 8764207029 तथा दूरभाष एवं फैक्स नम्बर 0145- 2620290 है। ब्यावर विधानसभा क्षेत्र के लिए श्री डी.एम.शुक्ला आई.एफ.एस. को पर्यवेक्षक बनाया गया है जिनके मोबाईल नम्बर 8764207030 तथा दूरभाष एवं फैक्स नम्बर 0145-2621514 है। मसूदा विधानसभा क्षेत्र के लिए श्री एस.ई. हुसैन काजमी आई.एफ.एस. को पर्यवेक्षक बनाया गया है जिनके मोबाईल नम्बर 8764207032 तथा दूरभाष एवं फैक्स नम्बर 0145-2622267 है। केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के लिए श्री ए.भास्कर रेड्डी को पर्यवेक्षक बनाया गया है जिनके मोबाईल नम्बर 8764207035 तथा दूरभाष एवं फैक्स नम्बर 0145-2620361 है।
पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के लिए श्री अरविन्द कुमार द्विवेदी आई.ए.एस. को पर्यवेक्षक बनाया गया है जिनके मोबाईल नम्बर 8764207026 तथा दूरभाष एवं फैक्स नम्बर 0145-2620297 है। किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए श्री कौशलेन्द्र कुमार आई.एफ.एस. को पर्यवेक्षक बनाया गया है जिनके मोबाईल नम्बर 8764207023 तथा दूरभाष एवं फैक्स नम्बर 0145-2620394 है।

error: Content is protected !!