अभ्यर्थियों की बैठक आयोजित की गई

colectriate thumbअजमेर। रिटर्निग आफिसर एवं ए.डी.एम. सिटी श्री गजेन्द्रसिंह राठौड द्वारा निर्वाचन कार्यालय में विधानसभा चुनाव 2013 में नामांकन दाखिल करने वाले अभ्यर्थियों की बैठक आयोजित की गई उक्त बैठक में चुनाव पर्यवेक्षक श्री यू.जी. अवस्क भी उपस्थित थे एवं अजमेर दक्षिण 101 के प्रत्याशी श्री गणपत लाल , अनिता भदेल हेमन्त भाटी, सुरेश, ओमप्रकाश, द्रोपदी, मदनलाल बारोलिया, सोहनलाल नरेन्द्र कुमार समरवाल उपस्थित हुए।
बैठक में चुनाव पर्यवेक्षक श्री अवस्क द्वारा आचार संहिता की कठोरता से पालना करने की प्रत्याशियों को हिदायत देते हुए अवगत कराया कि इस चुनाव में चुनाव विभाग द्वारा प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार की खर्च सीमा 16 लाख निर्धारित कि गई है तथा राशि रू 20000 से अधिक नगद भुगतान नहीं करेंगे चैक का उपयोग किया जावे एवं 29 नवम्बर 2013 को सांय 5.00 बजे आवश्यक रूप से चुनाव प्रचार बंद कर देवें।
रिटर्निग ऑफिसर द्वारा विधानसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता के नियमों की जानकारी उपलब्ध कराकर सभी प्रत्याशियांे को अवगत कराया कि आदर्श आचार संहिता के नियमों के अनुसार प्रत्याशी अपने चुनाव कार्यालय नजदीकी पोलिंग बूथ से 100 मीटर से दूर नियमानुसार अनुमति प्राप्त कर ही खोलें एवं प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार हेतु आचार संहिता अंतर्गत स्वीकृत सीमा में वाहनों का अनुमति लेकर उपयोग करें, एवं निर्वाचन हेतु प्रत्याशी प्रचार प्रसार पर किए जाने वाले समस्त व्ययों की सूचना निर्वाचन कार्यालय में तीन दिवस में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। निर्वाचन कार्यालय से नियमानुसार अनुमति लेकर छपाए जाने वाले पेम्पलेट, स्टीकर, पोस्टर इत्यादि पर मुद्रक का नाम एवं मुद्रित संख्या अंकित कराई जावे एवं उक्त मुद्रित कराई जाने वाली सामग्री में जातिवाद भडकाउ नारे अनर्गल बयान आदि का नहीं करें। सार्वजनिक स्थलों पर एवं निजी सम्पति मालिकों की बिना अनुमति के किसी प्रकार के पोस्टर, बेनर, झण्डे, इत्यादि नहीं लगाए जावें।

error: Content is protected !!