डिफेंडर ऑफ फेथ रेल यात्रियों की बुझा रहा है प्यास

अजमेर डिफेंडर ऑफ फेथ आईआरसीटीसी के सहयोग से तपती गर्मी में अजमेर रेलवे स्टेशन पर आने जानें वाले यात्रियों को निशुल्क शुद्ध शीतल जल पिला कर प्यास बुझा रहे हैं।
संस्था निदेशक ललित खत्री ने बताया कि भीषण गर्मी में महसूस किया कि अजमेर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का आवागमन अधिक रहता है एवम आने जानें वाले आगंतुक अजमेर से अच्छी यादें लेकर जाएं साथ ही प्यास भी बुझ जाएं के संकल्प से यह पहल सेवा भावना से पानी कैम्पर वोलियंटर सर्विसेज उपलब्ध करा रहे हैं।

error: Content is protected !!