चुनाव लोकतंत्र का प्रमुख हिस्सा है- कोशलेन्द्र

ksg 1मदनगंज-किशनगढ। किशनगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए नियुक्त सामान्य प्रर्यवेक्षक कोशलेन्द्र कुमार(आई एफ एस) बुधवार को किशनगढ़ पहुंच कर स्थानीय अधिकारियों की बैठक लेकर चुनाव सम्बंधित आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए चुनाव को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने को कहा है।
डाक बंगले में ठहरे प्रर्यवेक्षक कोशलेन्द्र कुमार स्थानीय अधिकारियों की बैठक लेकर कहा कि चुनाव लोकतंत्र का प्रमुख हिस्सा है, जिसमें हम सभी की भागीदारी है जिसे पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाना होगा। उन्होने कहा कि सभी अधिकारीगण चुनाव में धैर्य नही खोये। हर समस्या का हल धैर्य और शांति पूर्वक करें।
पर्यवेक्षक कौशलेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रतिदिन सुबह 10 बजे से ग्यारह बजे तक वे डाक बंगले में ही उपस्थित रहकर आमजन व राजनैतिक पार्टियों के उम्मीदवारों व कार्यकर्ताओं से मिलेंगे व चुनाव संबंधी समस्याओं का निवारण करेंगे। बैठक में फ्लाईंग स्क्वाइड के साधुराम, अमित शर्मा, जगदीश नारायण बैरवा, नगर परिषद आयुक्त मंगत राम जाट, जगदीश प्रसाद सहित सेक्टर अधिकारी मौजूद थेे।
उन्होने कहा कि चुनाव के दौरान किसी को किसी प्रकार की शिकायत हो तो वें सीधे उनके मोबाइल नम्बर 8762407023 पर सम्पर्क कर सकते है।

नामांकन प्रपत्रों की जांच, सभी सही पाये
मदनगंज-किशनगढ। किशनगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए दाखिल कराये गये नामांकन प्रपत्रों की जांच बुधवार निर्वाचन अधिकारी प्रभातीलाल जाट ने कार्यालय में की। जिसमें सभी प्रत्याशियों के नामांकन प्रपत्र सही पाये गये।
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा चुनाव में 10 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कराये और सभी के सही पाये गये। 16 नवम्बर तक नाम वापस लिये जा सकते है।
होर्डिंग्स के लिए जगह आवंटित -निर्वाचन अधिकारी द्वारा चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों को प्रचार प्रसार हेतु होर्डिंग्स लगाने के लिए अलग अलग स्थान आवंटित किए है, प्रत्याशियो को उन्हीं चिन्हित स्थानों पर होर्डिंग्स लगवानी पड़ेगी। इसके अतिरिक्त अन्य स्थानों पर होर्डिंग्स लगाना आचार संहित का उल्लंघन माना जाएगा।

प्रत्याशियों का ग्रामिण दौरा
ksg2मदनगंज-किशनगढ। विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस व भाजपा प्रत्याशी ग्रामिण क्षेत्रों का सघन दौरा कर जनता से मत व समर्थन देने की अपील कर रहे है।
भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी बुधवार को सिलोरा मंडल के ग्रामीण क्षेत्रों में जनसम्पर्क कर मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील कर किशनगढ़ में कमल के फूल को खिलाने का आव्हान किया है। चौधरी आज बृजपुरा से जनसम्पर्क की शुरूआत कर ग्राम कुचील में नुकड़ सभा से ग्रामीणों को प्रदेश व केन्द्र सरकार के द्वारा महंगाई से आम जनता को हो रही परेशानियों से अवगत कराते हुए तथा गुजरात में नरेन्द्र मोदी के शासन की विशेषता बताकर भाजपा के पक्ष में मतदान कर राजस्थान में पुन: वसुंधरा की सरकार बनाने हेतु भागीरथ चौधरी को जिताने की अपील की।
भाजपा प्रत्याशी चौधरी का चिताखेड़ा, कल्याणीपुर, ,गुदली, नोनन्दपुरा,बागड़ो की ढ़ाणी, सुरसुरा, मोरढ़ी, जूणदा, त्यौद, छोटा नरेना, कालीपाल, झोल की ढ़ाणी, पोषकों की ढ़ाणी, नयागांव में जगह-जगह जोश खरोश के साथ स्वागत कर भाजपा को जिताने का संकल्प ले रहे है। भाजपा को ग्रामीण क्षेत्रों में अपार जनसमर्थन मिल रहा है। जनसम्पर्क अभियान में पूर्व जिलाध्यक्ष मांगीलाल अग्रवाल, भाजपा नेता महेन्द्र पाटनी, गिरधारीलाल अरड़का, रामलाल प्रजापत, सिलोरा मंड़ल अध्यक्ष गोपाल गुर्जर, उपाध्यक्ष अरविन्द राजपुरोहित, महामंत्री रामअवतार वैष्णव, वेदप्रकाश दाधीच, समरथसिंह, पूर्व सरपंच रामलाल, रतनलाल घासल, सुशील दाधीच, गणेश गुर्जर, रामदयाल चौधरी, दिपेन्द्रसिंह, नन्दकिशोर वैष्णव आदि लोग साथ थे।
वार्डो में दौरे
ksg3बुधवार को मंडल पदाधिकारियों ने बैठके कर वार्ड व बूथों पर कार्यकर्ताओं को सजग होने व चुनाव में सक्रिय होकर कार्य करने को कहा गया। वाडऱ् एक से पाच के शांति नगर, लुहार कालोनी, पारीख कालोनी, प्रेम नगर, ढ़ाणी रोड़ आदि क्षेत्रों में जनसम्पर्क में मंड़ल मंत्री डां वसीम, अल्प संख्यक मोर्चा अध्यक्ष मुंशी मोहम्मद, सुभाष चौधरी, राजेश चौधरी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष श्रीराम, धर्मीचंद, ग्यानचंद लुहार, पार्षद रतन खींची, रतन यादव, इसाक खान, रईश मोहम्मद, नन्दराम आदि शामिल थे।
कांग्रेस प्रत्याशी नाथुराम सिनोदिया बुधवार को अंराई में कार्यालय का शुभारम्भ कर सभा को सम्बोधित किया। सिनोदिया ने कहा कि उनके पिछले पांच वर्ष के कार्यकाल में सरकार द्वारा चलाई जन विकास योजनाओं से आम जनता को राहत मिली है। इस अवसर पर क्षेत्र के भगवान तोषनीवाल, पूर्व प्रधान नाहरसिंह मेहत्ता, ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश शर्मा, बृजराजसिंह, सुमेर जोशी, रामनिवास किराडिय़ा, भंवरगोपाल, जसराज चौहान सहित कार्यकर्ताओं ने सिनोदिया का स्वागत कर कांग्रेस को जिताने का आश्वासन दिया। आमसभा में अंराई भाजपा छात्र नेता व छात्रसंघ उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा ने भाजपा छोड़ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने पर सिनोदिया ने शर्मा का माला पहनाकर स्वागत किया।
डोर-टू-डोर- कांग्रेस प्रत्याशी नाथुराम सिनोदिया के समर्थन में ब्लॉक व नगर कांग्रेस पदाधिकारियों ने बुधवार को नगर के वार्ड पांच व छ का सघन दौरा गांधीनगर पार्क से शुरू किया। कांग्रेस नेताओं ने घर-घर जाकर कांग्रेस की रीति-निती के बारे में बताते हुए कांग्रेस को विजय बनाने को कहा है। रामेश्वर सौलंकी ने बताया कि इस दौरे में ब्लॉक अध्यक्ष शक्की भाई, नगर अध्यक्ष मोहित खण्डेलवाल, जिला प्रवक्ता राकेश शर्मा, लोकसभा अध्यक्ष एड़वोकेट राकेश शर्मा, कृष्णअवतार शर्मा, प्रतिपक्ष नेता हमीदा बानो, रामदेव गुर्जर, पूर्व उपसभापति प्रदीप चौधरी, इकराम मंसूरी, मुमताज हनफी, रामस्वरूप भड़ाना, तक्की मोहम्मद, सदर शफी मोहम्मद आदि शामिल थे।
-राजकुमार शर्मा

error: Content is protected !!