स्वीप कमेटी पर्यवेक्षक नरेन्द्र कौशल ने दिलार्इ शपथ

shapath01अजमेर। सिस्टेमेटिक वोटर्स एजूकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टीसिपेशन के तहत पूर संभाग में प्रत्येक मतदाता को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्धेश्य से विभिन्न दफतरों ओर विभागोंं में मतदाताओं को शपथ दिलायी जा रही है। वही जिले के मतदाताओं की जागरूकता के लिये 21 से 27 नवम्बर के बीच प्रजातंत्र का उत्सव मनाया जा रहा है। इसके तहत मतदाता जागरूकता के लिये विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही है। शुक्रवार को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कार्यालय में स्वीप कमेटी के पर्यवेक्षक नरेन्द्र कौशल ने बोर्ड कार्मिको ओर अधिकारीयाें को शपथ दिलार्इ की ” हम भारत के नागरिक लोकतंत्र मे दृढ़ निष्ठा रखते हुये, अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं एंव स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचनों की गरीमा को बनाये रखने तथा प्रत्येक निर्वाचन में निर्भय होकर तथा धर्म, मूलवंश, जाति, समुदाय, भाषाके विचारों या किसी प्रलोभन से प्रभावित हुये बिना मतदान करने की एतत द्वारा प्रतिज्ञा करते है। र्इवीएम का बटन दबाकर करेगें मतदान इससे बढे़गा हमारे लोकतंत्र का मान। इस अवसर पर बोर्ड चैयरमेन पीएस वर्मा, सूचना जनसंपर्क अधिकरी राजेन्द्र गुप्ता सहित बोर्ड के समस्त अधिकारी ओर कर्मचारी मौजूद रहे। स्वीप चैयरमैन सीआरमीणा सहित कर्इ अधिकारी ओर आमजन मौजूद रहे।

error: Content is protected !!