सीनियर सैकण्डरी एवं वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षाओं के परिणाम जारी

अजमेर, 19 मई। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीनियर सैकण्डरी विज्ञान, वाणिज्य एवं कला संकाय सहित वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का परिणाम सोमवार को जारी कर दिया। विज्ञान का परिणाम 97.73 प्रतिशत, वाणिज्य का परिणाम 98.95, कला का 96.88 प्रतिशत तथा वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का परिणाम 94 प्रतिशत रहा।

संभागीय आयुक्त एवं बोर्ड प्रशासन श्री महेश चंद्र शर्मा ने सोमवार दोपहर 12.15 बजे परिणाम जारी किया। इस अवसर पर सचिव श्री कैलाश चंद्र शर्मा एवं विशेषाधिकारी नीतू यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

प्रशासन श्री शर्मा ने बताया कि उच्च माध्यमिक विज्ञान वर्ग की परीक्षा में कुल 2,60,078 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें से 2,58,071 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रविष्ट हुए। उच्च माध्यमिक विज्ञान वर्ग की परीक्षा का परिणाम 97.73 प्रतिशत रहा। छात्रों का उत्तीर्णता प्रतिशत 97.08 तथा छात्राओं का उत्तीर्णता प्रतिशत 98.90 रहा। उच्च माध्यमिक विज्ञान वर्ग की परीक्षा में 1,65,864 छात्रों में से 1,37,458 छात्र और 92207 छात्राओं में से 85014 छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई है।

उन्होंने बताया कि उच्च माध्यमिक वाणिज्य वर्ग की परीक्षा में कुल 26622 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें से 26418 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रविष्ट हुए। उच्च माध्यमिक वाणिज्य वर्ग की परीक्षा का परिणाम 98.95 प्रतिशत रहा। जिसमें से छात्रों का उत्तीर्णता प्रतिशत 98.66 तथा छात्राओं का उत्तीर्णता प्रतिशत 99.51 रहा। उच्च माध्यमिक वाणिज्य वर्ग की परीक्षा में 17271 छात्रों में से 12179 छात्र और 9147 छात्राओं में से 7919 छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई है।

इसी तरह उच्च माध्यमिक कला वर्ग की परीक्षा में कुल 5,78,494 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमे से 5,69,575 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रविष्ट हुए है। उच्च माध्यमिक कला वर्ग की परीक्षा का परिणाम 96.88 प्रतिशत रहा जिसमे से छात्रों का उत्तीर्णता प्रतिशत 95.80 तथा छात्राओं का उत्तीर्णता प्रतिशत 97.86 रहा। उच्च माध्यमिक कला वर्ग की परीक्षा में 2,72,059 छात्रों में से 1,54,186 छात्र और 2,97,516 छात्राओं में से 2,13,223 छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई है।

इसी प्रकार वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में कुल 3666 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें से 3602 परीक्षार्थी परीक्षा में प्रविष्ट हुए। वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का परिणाम 94.00 प्रतिशत रहा जिसमें से छात्रों का उत्तीर्णता प्रतिशत 91.55 तथा छात्राओं का उत्तीर्णता प्रतिशत 96.24 रहा। वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में 1715 छात्रों में से 732 छात्र और 1887 छात्राओं में से 1039 छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई है।

error: Content is protected !!