नरेन्द्र मोदी की सभा को लेकर भाजपा बैठक

a1अजमेर। भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार एवं गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गुरूवार दिनांक 28 नवम्बर को प्रातः 11 बजे पटेल मैदान में भाजपा द्वारा आयोजित जनसभा की तैयारीयों के लिए शहर जिला भाजपा की आवश्यक बैठक शहर अध्यक्ष श्री रासासिंह रावत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में तय किया गया कि श्री मोदी की जनसभा में अधिक से अधिक लोगों को आमंत्रित करने के लिए पार्टी द्वारा सघन जनसम्पर्क कर आम जनता को पीले चावल बांट कर आमंत्रित किया जाऐगा। पार्टी द्वारा बूथ स्तर पर इस सभा में लोगों को आमंत्रित करने की रूपरेखा निश्चित की गई। बैठक में तय किया गया कि पार्टी के मण्डल एवं मोर्चे बुधवार दिनांक 27 नवम्बर को अजमेर के प्रमुख चौराहों पर नागरिकों को पीले चावल बांट कर आमसभा में आने के लिए निमंत्रित करेगें। तय कार्यक्रम के अनुसार युवा मोर्चा द्वारा गांधी भवन चौराहा, महिला मोर्चा द्वारा नया बाजार चौपड, अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा धानमण्डी, एसटी मोर्चा द्वारा अम्बेडकर सर्किल, एससी मोर्चा द्वारा क्लॅाक टावर चौराहा, आईटी प्रकोष्ट द्वारा आगरागेट चौराहा इसी प्रकार भाजपा आदर्शमण्डल द्वारा 9 नं. पेट्रोल पम्प, आर्यमण्डल द्वारा राजकीय महाविद्यालय चौराहा, बजरंग मण्डल द्वारा बजरंगढ चौराहा और पृथ्वीराजमण्डल द्वारा महावीर सर्किल पर पीले चावल बांटकर सभा में आने का न्यौता दिया जायेगा।
बैठक में जनसभा से संबंधित अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई। बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष शिवशंकर हेडा, भाजपा प्रभारी रतनसिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविन्द यादव, उपाध्यक्ष संजय खण्डेलवाल, डॉ. प्रियशिलहाडा जयकिश्न पारवानी, सरोज जाटव, महामंत्री कैलाश कच्छावा, भाजपा नेता धर्मेश जैन, सुरेन्द्र सिंह शेखावत, बी.पी. सारस्वत, कंवल प्रकाश किशनानी, अजीत सिंह राठौड़, मण्डल अध्यक्ष आनन्द सिंह राजावत, रमेश सोनी, सम्पत साँखला, सतीश बंसल, डॉ. कमला गोखरू, विनिता जेमन, इब्राहित फखर, सी.पी. गुप्ता, रमेश शर्मा, जितेन्द्र मित्तल, शरद गोयल, जेके शर्मा, सोहन शर्मा, महेश शर्मा, राजकुमार ललवानी, देवेन्द्र सिंह शेखावत, अमित जैन, गोपाल चौहान, प्रकाश मीणा, सफी बख्श, प्रेमलता बुगालिया, हितेश वर्मा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। इससे पूर्व भाजपा नेताओं ने पटेल मैदान मंे जाकर पुलिस प्रशासन के साथ सभी आवश्यक व्यवस्थाओं पर चर्चा की।
-अरविन्द यादव
वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता
मों. 9414252930
error: Content is protected !!