ऐरिया मजिस्ट्रेट ने लिया शहरी क्षेत्रा के 13 बूथों का जायजा

beawar samacharब्यावर। ऐरिया मजिस्ट्रेट प्रियंका जोधावत ने मंगलवार को ब्यावर शहर के विभिन्न 13 मतदान केन्द्र स्थलों (बूथेंा ) का निरीक्षण कर वहां पर बिजली, पानी सहित अन्य जरूरी व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। इस दौरान क्षेत्रा के संबंधित सैक्टर आफिसर भी साथ थे। ऐरिया मजिस्ट्रेट द्वारा जिन बूथों का जायज़ा लिया गया उनमें, राजकीय मिडिल स्कूल रंगमहल, राजकीय मिडिल स्कूल चम्पानगर, डिग्गी गर्ल्स स्कूल, छावनी गर्ल्स स्कूल, छावनी स्थित प्राथमिक स्कूल, सांसी बस्ती की स्कूल, सार्वजनिक निर्माण विभाग के दो बूथ तथा नगर परिषद स्थित बूथ शामिल हैं। निरीक्षण के दौरान संबंधित व्यवस्थाएं संतोषजनक पायी गई।

मतदाताओं को जागरूकता बनाने में छात्राएं भी नहीं अब पीछे
मतदान की महत्ता के प्रति नागरिकों का सचेत करने केलिए हमारी छात्राएं भी पीछे नहीं रह रही हैं। मंगलवार को शहर के दयानन्द आर्य बालिका महाविद्यालय की छात्राओं ने दुपहिया वाहनों पर सवार होकर चांगगेट, भगत चौराहा, अजमेरी गेट, एकता सर्किल, पाली बाजार,लोहारान चौपड होते हुए वापस दयानन्द महाविद्यालय तक स्वीप कार्यक्रम के तहत रैली निकाली तथा मतदाताआंे को मतदान के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया। वाहन-रैली का निर्देशन उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के प्रतिनिधि दिनेश ओझा ने किया। रैली में उक्त महाविद्यालय की महिला स्टाफ ने भी भाग लिया।

error: Content is protected !!