अजमेर। अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी श्रीमति अनिता भदेल ने बुधवार को अपने जन सम्पर्क के दौरान क्षेत्रवासियों से कहा कि भाजपा प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी की आंधी तथा राजस्थान में मुख्यमंत्री प्रत्याशी वसुंधरा राजे की लहर से काॅग्रेस के पैर उखडने लगे हैं। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश के काग्रेस के शीर्ष नेताओं के गैर जिम्मेदारान बयान व भाजपा के प्रति जहर उगलने वाले वक्तव्य से काग्रेस की नाजुक हालत देखी जा सकती है। भदेल ने आश्वस्त किया कि देश में मोदी एवं प्रदेश में वसुंधरा के नेतृत्व से विकास की गंगा बहाई जायेगी श्रीमती भदेल ने गुरूवार को होने वाली नरेन्द्र मोदी की आमसभा में लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहुॅंचनें की अपील की जन सम्पर्क के दौरान क्षेत्रवासी एवं व्यापारियों ने भाजपा प्रत्याशी श्रीमति भदेल का जोरदार स्वागत किया। कार्यकर्ताओं की रणनीति तय करनें हेतु विभिन्न वार्डो में कार्यकर्ताओं की बैठकें आयोजित की गई। भाजपा प्रत्याशी श्रीमती अनिता भदेल ने युवा नेता सुरेन्द्र सिंह शेखावत, देवेन्द्र सिंह शेखावत पवन बैरवा व सीमा गोस्वामी के साथ वार्ड 45 के राजाकोठी स्कूल,मिस्त्री मोहल्ला,संजय बस्ती, आम की पाल, दानमल माथुर काॅलोनी, कृपालनगर, रामदेव विहार काॅलोनी, कल्याणीपुरा रोड,गुलाब बाडी आदि क्षेत्रों में जन सम्पर्क किया इस दौरान भाजपा प्रत्याशी श्रीमति भदेल का छतों से फूलों की बरसात कर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर आयोजित एक उत्साह देखतें ही बन रहा था। जन सम्पर्क के लालचंद कुडारा, राजेश शर्मा, गोपाल, मदन, मूलचंद, रामचंद, पवन बैरवा, नरेन्द्र सिंह, सम्पत भाटी, अजीत चैधरी, सुखदेव गुर्जर, मनीष गुर्जर, सुरेन्द्र कुमार भामौरिया सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थें।इसी प्रकार श्रीमती भदेल ने रंजन शर्मा पूर्व पार्षद लक्ष्मी नारायण शर्मा व वीरेन्द्र दीक्षित के साथ वार्ड 46 के जेपी नगर, बैंक काॅलोनी, गांधीनगर, यूआईटी काॅलोनी, डबल स्टोरी, पावर हाउस, आदि क्षेत्रों में जन सम्पर्क किया श्रीमति भदेल का ढोल ढमाकों एवं माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। जन सम्पर्क के देवेन्द्र कुमार, किशोर, हरीश केवलरमानी, निर्मल जांगीड, सीताराम, राहुल ठाकुर, मीना लालवानी, हेमलता बोरानी, चंदकुमार, मीना फुलवानी, विशाल शर्मा, हेमेन्द्र, अभिनव, चेतन, हिमांशु, अनिता जैन, पूजा, सुनीता कंवर, शमशेर खान आदि कार्यकर्ता उपस्थित थें।
इसी प्रकार भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा भाजपा प्रत्याशी श्रीमति अनिता भदेल के समर्थन में शिवाजी नगर, जैन काॅलोनी, पर्बतपुरा, इत्यादि क्षेत्रों का दौरा किया एवं क्षेत्र की महिलाओं से महिला मुख्यमंत्री बनाने हेतु भाजपा को विजय दिलाने की अपील की। इस दौरान क्षेत्र की महिलाओं ने श्रीमति अनिता भदेल को विजयी बनाने का विश्वास दिलाया । जन सम्पर्क के दौरान रूक्मणी भदेल, कुसुम शर्मा, कन्नू कांता, सीमा गोस्वामी, प्रभा शर्मा, निर्मला शर्मा, सुषमा शर्मा, बीना गोयल, प्रेम, मीना राजौरिया, माथा देवी, संतोष आसोदिया, मीनाक्षी, पूनम, निहारिका एवं विद्या देवी इत्यादि महिला मोर्चा कार्यकत्र्ता उपस्थिति थी।
धोलाभाटा रोड स्थित एक आवास में कोली समाज के प्रबुद्ध लोगों की बैठक आयोजित की गई जिसमें निर्णय लिया गया कि क्षेत्र की ईमानदार, जमीन से जुडी एवं जुझारू भाजपा प्रत्याशी श्रीमती अनिता भदेल को एक बार पुनः विजयी बनाकर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाई जाए। ताकि मंहगाई एवं बेरोजगारी से जूझ रही जनता को कांग्रेस के कुशासन से मुक्ति मिल सके। बैठक में कोली समाज के प्रमुख डाॅ. प्रियशील हाडा, तेजसिंह, कमलेश बंुदेल, चेतसिंह जगरवाल, टीकम सिंह राणा, नरेन्द्र कुमार, अमर सिंह तंवर, ब्रज मोहन जिरोता, गोपाल परिहार, गंगा सिंह, स्पेन्द्र परिहार, डाॅ. सुनारिया, रामस्वरूप एडवोकेट, हेमन्त सांखला, प्रमोद लवास, अमरचंद, मोहन राजौरिया सहित कोली समाज के सैकड़ों लोग उपस्थिति थे।
भाजपा के प्रधानमंत्री के प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी के गुरूवार को अजमेर आगमन पर कार्यकर्ताओं की रणनीति तय करने हेतु कार्यकर्ताओं की एक बैठक भाजपा युवा नेता सुरेन्द्र सिंह शेखावत, के सानिध्य में आयोजित की गई जिसमें श्री शेखावत ने देश के जुझारू नेता श्री मोदी की सभा को सफल बनाने हेतु कार्यकर्ताओं को विशेष निर्देश दिए गए। सभा शान्ति पूर्ण तरीके से सम्पन्न हो इस हेतु श्री शेखावत ने कार्यकर्ताओं के समक्ष अपने विचार रखे तथा उन्हें अपने दायित्वों से अवगत कराया इस अवसर पर भाजपा नेता सम्पत सांखला, सुभाष खण्डेलवाल, संजय खण्डेलवाल देवेन्द्र सिंह शेखावत, दलजीत सिंह, शैलेन्द्र सतरावला, भगवान लालवानी, कृष्ण कुमार, पुरूषोत्तम माथुर, इन्दु शर्मा, मुकेश मेघानी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।
भाजपा प्रत्याशी श्रीमति अनिता भदेल ने भाजपा युवा नेता सुरेन्द्र सिंह शेखावत,देवेन्द्र सिंह शेखावत, रन्जन शर्मा सहित भाजपा कार्यकर्ता पप्पु, मुकेश, आसु, विशाल, लक्ष्मीनारायण, कैलाश, आशीष, मोईन एवं अमन के साथ जवाहर लाल नेहरू परिसर में जन सम्पर्क किया। राज्य की कांग्रेस सरकार के कर्मचारी विरोधी नीतियों से क्षुब्ध डाॅक्टर एवं कर्मचारियों ने इस बार भाजपा को भारी बहुमत से जितानें हेतु राजस्थान में काग्रेस की सरकार को जड़मूल से हटाने का पूर्ण विश्वास दिलाया डाॅक्टर एवं कर्मचारियों ने भाजपा प्रत्याशी श्रीमति भदेल का फुलमालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया।
ा सोनी सहित अनेक भ भाजपा प्रत्याशी श्रीमति अनिता भदेल ने जिला प्रचार मंत्री कंवल प्रकाश किशनानी एवं पार्षद खेमचन्द नारवानी, के साथ वार्ड 11 के अजयनगर, विशाल काॅलोनी, जीवतराम काॅलोनी, तथा तथा भाजपा नेता भैरू गुर्जर चांद मल रावत एवं गंगा सिंह के साथ वार्ड 45 के कल्याणीपुरा गांव, रावत बस्ती, हरिजन बस्ती बैरवा बस्ती, रैगर बस्ती, गुर्जर बस्ती, आदि क्षेत्रों का इत्यादि क्षेत्रों में घर घर जाकर जन सम्पर्क किया इस दौरान श्रीमति भदेल को क्षेत्रवासियों का अपार जन समर्थन मिला एवं ढोल ढमाकों एव फुलमालाआंे एवं भदेल को भारी बहुमत से जितानें का विश्वास दिलाया। जन सम्पर्क केें दौरान रमेश मारू, किशोर खमेचन्दानी, हेमन्त नायक फौजी, सुरेन्द्र कुमार भामोरिया, सुखदेव गुर्जर, दीपक गौस्वामी, शौभा माली, राजू जेठवानी, प्रीति, कमल सिंह, सचिन सिंह नागपाल, भारती, दिनेश योगेश शर्मा, प्रेमपाल शर्मा, ललित देवानी, चन्द्रमोहन शर्मा, सोनी माली, प्रकाशजपा कार्यकर्ता मौजूद थें ।
इसी प्रकार वार्ड 33 एवं 36 के लक्ष्मण चैक जवाहर जादूगर, हैप्पी स्कूल गली, बैरवा बस्ती, अलवर गेट चैराहा, कोन्वेन्ट स्कूल के पीछे, बन्द कुआ, जादूगर, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुरेन्द्र सिंह शेखावत व आदर्श मण्डल महामंत्री राजेश घाटे के साथ जन सम्पर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी श्रीमति भदेल का छतों से फूलों की बरसात कर श्रीमति भदेल का जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर आयोजित एक क्षेत्रिय सभा में श्रीमति भदेल को चुनरी ओढाकर एवं सुरेन्द्र सिंह शेखावत को साफा पहनाकर अभिनन्दन किया गया। क्षेत्र के लोगों का उत्साह देखतें ही बन रहा था। जन सम्पर्क के दौरान मोहन राजोरिया , कमलेश बुन्देल, गोपाल बैरवा, सुरेन्द्र कुमार भामोरिया, रामस्वरूप ऐडवोकेट, मास्टर दीनानाथ, अजीत निमेश, सरदार मंगल सिंह, महेन्द्र राजोरिया, गरिश पारीक, मनजीत सरदार, मंजू राजोरिया, नरेन्द्र छावडा, धमेंन्द्र शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थें।
वार्ड 39 के कार्यालय का उद्घाटन अजमेर दक्षिण प्रभारी रतन सिंह पाल जिला महामंत्री कैलाश कच्छावा द्वारा किया गय इस अवसर पर आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए कैलाश कच्छावा ने कहां की प्रदेश में भाजपा की जो लहर चल रहीं हैं उस लहर को कामयाब बनाने के लिए कार्यकर्ताओं के योगदान की अत्यन्त आवश्यकता हैं। कच्छावा ने कार्यकर्ताओं को आह्वान किया कम समय को ध्यान में रखतें हुए तन मन से जुट जायें एवं भाजपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से जितानें के लिए पूरी मेहनत से कार्य करें। बैठक में र पूर्व पार्षद शंकर सिंह रावत, पूर्व पार्षद सोहन रावत, चैधरी, सुशील शर्मा, हेमन्त फौजी, सुखदेव सिंह गुर्जर, जसविन्द्र इत्यादि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थें।