भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने दिया मोदी की सभा का न्यौता

bअजमेर) भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के शहर अध्यक्ष शफी बख्श ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कल 28 नवम्बर को श्री नरेन्द्र भाई मोदी की होने वाली आम सभा में शिरकत करने के लिए मोती कटला धानमंड़ी आदि जगहों पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद इब्राहीम फखर व शहर अध्यक्ष शफी बख्श के नेतृत्व में पीले चावल और पत्रक बांटकर ख़ासकर अल्पसंख्यक समुदाय से नरेन्द्र भाई मोदी की सभा मंे आने की दावत दी।
इस मौके पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुलाम मोहियुद्दीन नौशे भाई, सैयद अफ़शान चिश्ती, मोहम्मद शफीक खान, रोशन पठान, मोहम्मद सलीम अहमद, अबरार अहमद खान, जैनुल आबैदीन घोसी, स्टीफन सेमसंन, श्रीमती इशरत परवीन, आसिफ अली, सैयद सदफ अली, सरदार नरेद्र सिंह छाबड़ा, जावेद अहमद, तनवीर अहमद आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

error: Content is protected !!