ब्यावर। चुनाव विभाग से प्राप्त निर्देशानुसार ब्यावर विधानसभा क्षेत्रा के सभी बीएलओ अपने मतदान केन्द्र परिसर में मतदाता सहायता केन्द्र स्थापित करेंगे एवं मतदान दिवस को अल्फाबेटिकल मतदाता सूची, मतदाता सूची एवं मतदाता पर्ची सहित उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) भगवती प्रसाद ने दी।
बीएलओ द्वारा होगी 30 नवम्बर को चैक पोस्ट पर रिपोर्ट
रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) भगवती प्रसाद के अनुसार दलों को अपने मतदान केन्द्रों तक पहुंचाने के लिए 30 नवम्बर को प्रातः 9 बजे अपने क्षेत्रा से संबंधित नियत चैक पोस्ट पर बीएलओ उपस्थित रहेंगे तथा निर्देशानुसार रिपोर्ट करेंगे।
क्षेत्रा में भागवार बीएलओ इसप्रकार करेंगे चैक पोस्ट पर रिपोर्ट
रिटर्निंग ऑफिसर भगवती प्रसाद ने बताया कि बीएलओ क्रमांक 4 से 7, 17 से 20 तथा 25 व 26 चैक पोस्ट सदर थाना ब्यावर चैकपोस्ट पर रिपोर्ट करेंगे। बीएलओ क्रमांक 1 से 3, 7 से 16, 21 से 24, 27 से 156, 169 से 172 व 183 चैक पोस्ट कोेर्ट कम्पाउण्ड ब्यावर पर रिपोर्ट की जाएगी। ग्राम सनवा की चैक पोस्ट पर बीएलओ संख्या 157 से 168, 173 से 182, 184 से 187 रिपोर्ट देंगे।
इसी तरह बस-स्टेण्ड ग्राम जवाजा चैक पोस्ट पर बीएलओ संख्या 188 से 210 द्वारा , बस स्टेण्ड ग्राम जस्साखेड़ा चैकपोस्ट पर बीएलओ क्रमांक 211 से 236 द्वारा तथा भीम चैक पोस्ट पर बीएलओ संख्या 237 व 239 से 248 के द्वारा रिपोर्ट की जाएगी।
फर्नीचर व्यवस्था पूर्ण तथा अन्य व्यवस्थाओं की कार्यवाही ज़ारी
आगामी एक दिसम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव हेतु मतदान को लेकर निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार ब्यावर शहरी क्षेत्रान्तर्गत स्थापित पोलिंग बूथों पर फर्नीचर व्यवस्था को अंज़ाम देदिया गया है। आयुक्त नगरपरिषद ओ0पी0डीडवाल ने बताया कि शहरी क्षेत्रा के सभी पोलिंग बूथ पर बिजली , पानी आदि संबंधी व्यवस्था हेतु आवश्यक कार्यवाही भी जारी है।