अजमेर जिले में 73.82 प्रतिशत मतदान

election 450अजमेर। अजमेर जिले के आठों विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं ने जमकर मतदान किया है। जिले में 73.82 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिला निर्वाचन विभाग के अनुसार किशनगढ़ में 77.23, पुष्कर में 77.05, नसीराबाद में 82.36, ब्यावर में 69.48 तथा केकड़ी में 75.44 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसी तरह मसूदा में 74.26, अजमेर उत्तर में 65.63 एवं अजमेर दक्षिण में 68.02 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिले में पिछले विधानसभा चुनाव में 64.63 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस बार मतदान के प्रतिशत में 9.19 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
जिले में विधानसभा चुनाव निर्विघ्न सम्पन्न कराने के बाद मतदान दल रविवार शाम से पॉलीटेक्निक कॉलेज पर पहुंचना शुरू हो गये। यहां पर ई.वी.एम. को कड़ी सुरक्षा में स्ट्रॉग रूम में रखा गया है।

error: Content is protected !!